Google search engine
Homeटॉप न्यूज़चैन छिनतई करने वाला कुख्यात अपराधकर्मी चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार...

चैन छिनतई करने वाला कुख्यात अपराधकर्मी चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार (पूरा पढ़े)

चैन छिनतई करने वाला कुख्यात अपराधकर्मी चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार दिनांक 19.03.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय राँची के आदेशानुसार हरिहर सिंह रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गयाइसी कम में पल्सर मोटरसाईकिल में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर दूर से भागने का प्रयास करने लगेतभी पुलिस बल के सहयोग से मोटरसाईकिल सवार में से एक व्यक्ति को पकडा लिया गया तथा दुसरा व्यक्ति भागने में सफल रहापकड़ाये गये व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर अपना नाम अविनाश कुमार उर्फ सन्नी कुमार उम्र – 28 वर्ष, पिता – रंधीत यादव, ग्राम नया टोला जुराबगंज तथा भागने वाला का वास्तविक नाम राहुल कुमार उम्र – 25 वर्ष, पिता – गोपी यादव, सा० – जुराबगंज दोनो थाना कोढा, जिला कटिहार (बिहार) बताया और अपने आप को कोढा गैंग का सदस्य बताते हुए रॉची में हुए विभिन्न थाना क्षेत्र मे हुई चैन छिनतई की बात स्वीकार किया। इनके द्वारा बताया गया कि ये फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी गाडी नम्बर का उपयोग कर छिनतई करते है। तथा एक सहयोगी है जो कटिहार भाग गया है जिसका नाम रोनित कुमार हैबरामदगीः-

  • 02 अलग-अलग व्यक्ति का फर्जी आधार कार्डअपना ड्राइविंग लाइसेन्स तथा पकड़ाये वाहन का फर्जी

रजिस्ट्रेशन कार्ड01 माइक्रोमेक्स कम्पनी का ब्लू रंग का Key Pad मोबाईल, मोटरसाईकिल का चोरी करने में

प्रयुक्त होने वाला 03 रॉड का बना L-Key औजार, एक काला रंग का प्लास्टिक का कलाई घड़ी जिसमें रबर फीता लगा हुआ है इसके अलावे इसके पास से एक चोरी की काला रंग का पल्सर 150 सी.सी. का मोटरसाईकिल बरामद हुआ। अलग अलग डिजाईन का सोने जैसा दिखने वाला धातु का चैन का टुकड़ा 04 (चार) पीस जिसका कुल लगभग

वजन 41.59 ग्राम है200 रु0 का कुल 54 पीस करेन्सी नोट कुल नगद 10800 रुपया अपराध शैली – रैकी करने के उपरान्त काफी तेज गति से एक दो राउण्ड घुमते हुए किसी अकेली महिला को

सुनसान स्थान पर पाकर उसके गर्दन पर अलकुसी (खुजली पाउडर) छिड़ककर चेन झपट लेनागिरफ्तार अभियुक्त – अविनाश कुमार उर्फ सन्नी कुमार, उम्र 28 वर्ष, पे० रण्धीत यादव, सा० नयाटोला जुराबगंज, थाना- कोढ़ा, जिला- कटिहार (बिहार)

RELATED ARTICLES

Most Popular