बंद घर से 46 लाख से ज़्यादा की हुई थी चोरी नौ मार्च की रात रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों की चोरी का खुलासा मामला हिन्दपीढ़ी का है दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और तीन आरोपी पुलिस की गिरफ़्त से दूर है गिरफ़्तार आरोपी में एक एसी मिस्त्री है जो एसी बनाने के दौरान रेकी किया करता था उसके बाद चोरी की वारदात को देता था अंजाम निज़ाम नगर हिन्दपीड़ी में हुई थी घटना मोहम्मद आदिल ,और फ़ैसल को गिरफ़्तार किया गया है चोरों ने बंद घर में घुस कर चोरी की थी घर में रखे ज़ेवर और सभी क़ीमती सामान की हुई थी चोरी घर के मालिक के द्वारा हिंदपीड़ी थाना में मामला दर्ज करवाया गया बताया गया था साढ़े 46 लाख से जायदा के क़ीमती समान ले उड़े थे चोर पुलिस ने बरामद किया है गहना और कैश