Google search engine
Homeटॉप न्यूज़ओझा मार्केट के पास बर्तन दुकान चोरी मामले में चोर पकड़े गये...

ओझा मार्केट के पास बर्तन दुकान चोरी मामले में चोर पकड़े गये माल बरामद

प्रसंग :- सुखदेवनगर (पण्डरा ओ०पी०) कांड सं०- 99/2024 वित्र्ताक – 05.3.2024, धारा- 461/379 भा०द०वि०

दिनांक 04.3.2024 को वादी कौशल कुमार पे०-स्व० रामधीन प्रसाद सा०- नोभानगर बनहोरा, थाना- पण्डरा ओ०पी०, जिला- राँची द्वारा एक आवेदन समर्पित किया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि ओझा मार्केट थाना पण्डरा स्थित वादी के वर्त्तन के दूकान में करकट काटकर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग डेढ़ लाख रूपया मुल्य का फुल, काश एवं पितल का वर्तन चोरी कर लिया गया। इस संदर्भ में प्रसांगीक कांड दर्ज करते हुए चोरी के सामानों को उद्भेदन हेतु थाना प्रभारी पण्डरा रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्वा में एक टीम का गठन कर चोरी गये सामानों को टीम के सहयोग से 24 घंटे के अंदर बरामद किया गया तथा कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

  1. गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम :-
  2. अमृत कुमार वर्मा उम्र करीब 21 वर्ष पिता- राजेश चौधरी, पता- रवि स्टील झीरी मोड़, थाना-पण्डरा ओ० पी०, जिला- राँची।
  3. नीरज प्रसाद जायसवाल उम्र 27 वर्ष पिता-काली प्रसाद जायसवाल, पता-दीपनगर, थाना- पण्डरा ओ०पी०, जिला- राँची।
  4. सूरज कुमार चौधरी उम्र करीब 21 वर्ष पिता- राजेश कुमार चौधरी, पता- रवि स्टील, झीरी मोड़, थाना- पण्डरा ओ०पी०, जिला- राँची
  5. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर बरामद सामानों की सूची निम्न प्रकार है :-
  6. परात कांसा का छोटा / बड़ा-06 पीस, 2. थाली कांसा का छोटा/बड़ा 12 पीस, 3. कांसा पूजा थाली -05 पीस, 4. कांसा प्लेट-11 पीस 5. पीतल का थाली 07 पीस 6. बाल्टी पीतल का 03 पीस 7. पीतल का तसला -01 पीस 8. रेगुलेटर 08, 9. कांसा कटोरा छोटा / बड़ा -08 पीस, 10. पीतल एवं कांसा का लोटा 28 पीस, 11. कमंडल पीतल का छोटा-01 पीस, 12. पीतल का छोटा कटोरा -06 पीस, 13. घंटी पीतल का 12 पीस, 14. अगरबती स्टेन -05 पीस, 15. चम्मच पीतल का 11 पीस, 16. पूजा कटोरी पीतल का 21 पीस, 17. पीतल का ग्लास 04 पीस, 18. गगरी पीतल का 02 पीस, 19. घंटा पीतल का- 02 पीस, 20. कलछुल पीतल का -01 पीस, 21. कमटी पीतल का 01 पीस, 22. कड़ाही पीतल का -01 पीस, 23. गमला पीतल का छोटा/बड़ा -09 पीस, 24. स्टील का केन दूधवाला -04 पीस ।
  7. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी का नाम :-

1-पु०अ०नि० रामेश्वर उपाध्याय (ओ०पी० प्रभारी पण्डरा)।

2-पु०अ०नि० गंगन कुमार ठाकुर।

3-स०अ०नि० जयप्रकाश कुमार।

4-स०अ०नि० नाजरा खातुन ।

5- सशस्त्र बल पण्डरा ओ०पी० ।

RELATED ARTICLES

Most Popular