Google search engine
Homeटॉप न्यूज़जय पहाड़ी बाबा

जय पहाड़ी बाबा

उज्जैन से महाकाल तो, कोलकाता से शिव-पार्वती , बंगाल से ढाक एवं काशी से भूत – पिचास आएंगे

जय पहाड़ी बाबा
प्रेस विज्ञप्ति

उज्जैन से महाकाल तो, कोलकाता से शिव-पार्वती , बंगाल से ढाक एवं काशी से भूत – पिचास आएंगे

शिव तांडव , काली तांडव , श्री राम दरबार और छऊ नृत्य होंगे आकर्षण के केंद्र

चार मार्च को पहाड़ी बाबा को लगेगी हल्दी और मेहंदी

आज दिनांक 03-03-2024 दिन रविवार को श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के द्वारा 8 मार्च को महाशिवरात्रि में भव्य और विशाल शिव बारात के रूप रेखा एवं कार्यक्रम के प्रारूप को लेकर पहाड़ी मंदिर प्रांगण में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से महासमिति के मुख्य संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय , मुख्य संयोजक जितेंद्र सिंह ,विधायक सी पी सिंह ,संयोजक दीपक लाल ,अध्यक्ष राजेश साहू , प्रवक्ता बादल सिंह ने अपने बातों को रखा।
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर अपने 21वें वर्ष में भव्य और विशाल शिव बारात का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे उज्जैन से महाकाल तो कोलकाता से शिव-पार्वती , बंगाल से ढाक एवं काशी से भूत-पिचास आएंगे ।
दस फिट का बाहुबली , रामगढ़ से ताश -पार्टी , साथ ही राँची एवं आस पास के लोकल कलाकारों एवं डांस झारखंड के द्वारा जीवंत श्री रामदरबार लगाया जाएगा । झारखंड का पारंपरिक छऊ नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे।
8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर नारी शक्ति के द्वारा अर्धनारीश्वर स्वरूप में 31 लड़कियों के द्वारा शिव तांडव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम को ट्रकों में सजाया जाएगा एवं काली तांडव मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।
बंगाल से बँगाली पारंपरिक ढाक आएंगे , हजारीबाग से डीजे डांस , राधा – कृष्ण के जीवंत स्वरूप , श्री राम मंदिर आयोध्या का मंदिर का स्वरूप 7 फिट का, महाकाल का शिव लिंग 8 फिट का, महिला दिवस पर नारी शक्ति का जीवंत स्वरूप , राम -जानकी एवं हनुमान जी का जीवंत मनमोहक स्वरूप , नागपुर से गायक भजन मंडली के साथ पूरा टीम 10 से 15 ट्रकों में सज कर जो 8 मार्च महाशिवरात्रि के दिन दोपहर 3 बजे से पहाड़ी मंदिर से गाड़ीखाना चौक , अपर बाजार , शहीद चौक , फिरायालाल चौक से गाँधी चौक , महावीर चौक , रातू रोड चौक होते हुए पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर में शिव पार्वती का सनातनी विधि विधान से रात्रि में विवाह संपन्न होगा ।
महाशिवरात्रि में मुख्यसंयोजक जितेंद्र सिंह के द्वारा पटना के पहलेजा गंगा घाट से 11 हजार लीटर पवित्र गंगा जल से पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा।
सोमवार 4 मार्च को दोपहर 1 बजे से हल्दी -मेहंदी , गीत-संगीत एवं महाकाल का भव्य श्रृंगार किया जाएगा ।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से बारात प्रभारी गगन कुमार , मेहुल प्रसाद , सचिव राजकुमार तलेजा, कोषाध्यक्ष दीपक नंदा , वरीय उपाध्यक्ष उर्मिला चौधरी , पूनम जायसवाल , राजीव वर्मा , अर्चना मिर्धा , बेबी गाड़ी , शुभाशीष चटर्जी,स्वपना चटर्जी,समीक्षा शर्मा, कलाकार प्रभारी राम सिंह,आकांक्षा वर्मा, अमन कुमार एवं महासमिति के सभी मुख्य सदस्य उपस्थित रहे ।

बादल सिंह
प्रवक्ता
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर

RELATED ARTICLES

Most Popular