Google search engine
HomeBlogनामकुम महुआटोली स्थित एक घर में कुछ बाहर के साईबर अपराधियों द्वारा...

नामकुम महुआटोली स्थित एक घर में कुछ बाहर के साईबर अपराधियों द्वारा साईबर ठगी किया जा रहा था ((पूरा पढ़े ))

प्रसंगः- नामकुम थाना कांड सं0-206/25, दिनांक-04.07.25, धारा-111(2) (ii) /179/180/181/317(2)/318(4) /319(2)/336(3)/336(4)/338/340(2)/3(5) Β.N.S & 66(c) /66(d) 1.T. Act. पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची को दिनांक-04.07.25 के प्रातः में गुप्त सूचना मिली की नामकुम थाना क्षेत्र अन्र्तगत ग्राम-महुआटोली स्थित एक घर में कुछ बाहर के साईबर अपराधियों द्वारा साईबर ठगी किया जा रहा है। प्राप्त आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, रांची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। प्राप्त सूचनानुसार छापामारी दल त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम-महुआटोली के पास पहुँचा और आस-पास के लोगों से पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अमित कुमार, पिता-शालिग्राम यादव के मकान में कुछ बाहर के लड़के आकर रह रहें है। छापामारी दल के द्वारा उक्त मकान का घेराबंदी करते हुए मकान को खुलवाया गया तो मकान के अंदर तीन व्यक्त्ति मौजूद थे, जो पुलिस को देखकर घर से निकलकर छत की ओर भागने का प्रयास किये, जिन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। मकान की तलाशी लेने पर पकड़ाये हुए अपराधी के कमरे से मोबाईल, स्टाम्प, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, गलोबल कार्ड, चेक बुक, बैंक पासबुक, रजिस्टर, कुपन, प्रिंटर, कैश एवं स्कुटी बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधियों से पुछताछ करने पर बताया गया कि इनलोगों के द्वारा चोरी का मोबाईल फोन, दूसरे व्यक्ति के नाम से निर्गत सिम कार्ड एवं बैंक खाता को फर्जी तरीके से प्राप्त करते हैं। फर्जी नंबर का प्रयोग कर बनाये गये फेसबुक अकाउंट से ये लोग फेसबुक पेज बनाते हैं। फेसबुक एवं गुगल पर लोन का विज्ञापन चलाते है, जिसपर गुगल फार्म का लिंक होता है। उक्त फार्म में व्यक्ति का निजी विवरण, मोबाईल नंबर एवं बैंक खातों का विवरण मांगा जाता है। फार्म भरने पर विवरणी इनलोगों को एक्सेल सीट में मिलती हैं। ग्राहक द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर ये अपने फर्जी सिम से फोन करते है एवं लोन अप्रभुल हेतु प्रोसेसिंग चार्ज, GST, SGSTके आदि बहाने बनाकर लोगों को गुमराह कर पैसे का ठगी करते है। तुलसी आयुर्वेद फार्मा का फर्जी लॉटरी कुपन, पंम्पलेट बनाकर एक लिफाफा में बंदकर तुलसी आयुर्वेद के ग्राहको को साधारण डाक के माध्यम से उनके पते पर भेजते है। उक्त पंम्पलेट में लॉटरी का इनाम पाने हेतु अपने पास बनाये हुए फर्जी स्टांप से अपने विभिन्न वाट्सऐप नंबर पर सम्पर्क करने हेतु मोहर लगाकर भेजते है। जब उधर से लॉटरी कुपन स्क्रेच कर लोग हमसे सम्पर्क करते है तो लॉटरी का ईनाम पाने हेतु प्रोसेसिंग चार्ज GST, SGST, No duesआदि बहाने बनाकर लोगों को गुमराह कर पैसे ठगते है। उनलोगों को विश्वास दिलाने हेतु भारतीय स्टेट बैंक का चंद्रप्रभा हेल्थकेयर के नाम से जारी फर्जी चेक में इनाम में पाये गये पैसे का इंट्री कर एवं उसपरS.B.I, P.N.B बैंक का फर्जी चेक, डिपोजिट स्टाम्प का मुहर लगाकर भेजते हैं। पकड़ाये हुए अपराधियों से पुछताछ एवं छानबीन के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ है कि अपराधियों द्वारा कई लोगों को स्कैनर भेजकर पैसा मंगवाया गया है। छानबीन के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि जप्त मोबाईल में प्रयुक्त 05 सिम कार्ड के विरूद्ध N.C.R.P(1930) में साईबर ठगीसे संबंधित 05 शिकायतें दर्ज है। इस संबंध में नामकुम थाना कांड संख्या-206/25, दिनांक-04.07.25, धारा-111(2) (ii)/179/180/181/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/336(4)/338/340(2)/3(5) B.N.S & 66(c)/66(d) I.T. Act. दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा इस अपराध कर्मियों के साईबर अपराध ठगी के नेटवर्क में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मी का नाम एवं पताः-1. अतुल राज, उम्र-31 वर्ष, पिता-राजकुमार गुप्ता, पता-ग्राम-हिसुआडिह, पोस्ट-हिसुआ, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा, बिहार, 2. मिथलेश कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता-सिधेश्वर महतो, ग्राम- जवाहर चक, थाना-कतरीसराय, जिला-नालंदा, बिहार, 3. अमरजीत कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता महेश चौधरी, ग्राम-जवाहर चक, थाना-कतरीसराय, जिला-नालंदा, बिहार। बरामद एवं जप्त सामान की विवरणीः-1. एन्ड्रॉयड मोबाईल -13 2. किपैर्ड मोबाईल- 02 2. स्टाम्प 14 अद्द 3. सिम 12 अद्द 4. प्रिंटर 01 अद्द 5. कैश कुल-19,100/- रूपया, 6. स्कूटी 01 अद्द, 7. चेक बुक, डेबिट कार्ड, पासबुक, रजिस्टर, पम्पलेट, कुपन इत्यादि। छापामारी दल के सदस्यः-1. श्री अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची, 2. पु०अ०नि० रंजीत कुमार, नामकुम थाना, रांची, 3. पु०अ०नि०, जयदेव कुमार सराक, नामकुम थाना, रांची, 4. पु०अ०नि० अमित कुमार दास, नामकुम थाना, रांची, 5. पु०अ०नि०, पंकज कुमार, थाना प्रभारी, साईबर थाना, रांची, 6. स०अ०नि०, जयप्रकाश कुमार, नामकुम थाना, रांची, 7. स०अ०नि० प्रभुवन कुमार, नामकुम थाना, रांची। 8. नामकुम थाना सशस्त्र बल

RELATED ARTICLES

Most Popular