Google search engine
Home Blog Page 83

ILT20 को पहले हफ्ते 11.3 करोड़ दर्शकों ने देखा:दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी-20 लीग बनी, 17 फरवरी को फाइनल

0

DP वर्ल्ड ILT20 के सीजन 2 ने अपने शुरुआती सप्ताह में 11.3 करोड़ की व्यूअरशिप हासिल की है। BARC के मुताबिक, इस लीग की व्यूअरशिप में पिछले सीजन की अपेक्षा 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

इसके अलावा, भारत के अर्बन मार्केट में 15 साल से ज्यादा की उम्र के लोगो ने लीग को 32% ज्यादा टाइम दिया है। आयोजकों की मानें तो DP वर्ल्ड ILT20 दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वर्ल्ड T20 लीग बनी हुई है।

17 फरवरी को होगा फाइनल
इंटरनेशनल लीग T-20 (ILT-20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू हो चुका है और इसका फाइनल 17 फरवरी को UAE में खेला जाएगा। इस बार के चैंपियन को करीब 5.80 करोड़ रुपए (700,000 US डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को करीब 2.50 करोड़ रुपए (300,000 US डॉलर) मिलेंगे।

क्या है ILT20?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ब्रॉडकास्टर सबा करीम ने बताया कि ILT20 एक फ्रेंचाइजी बेस टी-20 लीग है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड करवाता है। लीग में 6 फ्रेंचाइजी की टीमें हिस्सा लेती हैं। पहले सीजन का खिताब गल्फ जाइंट्स ने जीता था। टीम ने 12 फरवरी 2023 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हराया था।

इंटरनेशनल लीग T-20 का फॉर्मेट
इंटरनेशनल लीग T-20 लीग (ILT-20) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे फॉर्मेट में खेली जाती है। मुकाबले 3 मैदानों पर होने हैं। सभी टीमों को आपस में लीग मैच खेलने होते हैं। लीग राउंड में पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें के बीच क्वालिफायर-1 होता है, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर होता है।

क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से क्वालिफायर-2 खेलती है। क्वालिफायर-2 और क्वालिफायर-1 की विनर के बीच फाइनल होता है।

बुमराह की यॉर्कर पर बोल्ड हुए पोप:अय्यर ने डाइविंग कैच पकड़ा, बाउंड्री लगाकर जायसवाल ने डबल सेंचुरी जमाई; मोमेंट्स

0

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में खेला जा रहा है। स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पहली पारी में 336/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 396 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर पवेलियन भेज दिया।

शनिवार को जायसवाल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और चौका लगाकर अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर से पहले मैच के टॉप स्कोरर ओली पोप को बोल्ड कर दिया।

1. चौका लगाकर जायसवाल ने डबल सेंचुरी जमाई
भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन डबल सेंचुरी जमाई। 102वें ओवर में शोएब बशीर ने फुल टॉस का फायदा उठाया और बॉल को बाउंड्री की ओर पहुंचा दिया। इससे पहले जायसवाल ने हार्टले की बॉल पर सिक्स लगा कर शतक भी पूरा किया था।

2. भारत ने रिव्यू गंवाया, अश्विन लौटे
दूसरे दिन 101वें ओवर में एंडरसन ने गुड लेंथ गेंद फेंकी,जिसपर अश्विन बचाव में क्रीज पर खड़े थे। उन्होंने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले के एज से लगकर पीछे बेन फोक्स के हाथों में चली गई।

अंपायर ने अश्विन को कॉट बिहाइंड पर आउट दे दिया। इसके बाद अश्विन तुरंत रिव्यू के लिए चले गए। वह इस बात को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे कि उन्होंने हिट नहीं किया है। हालांकि, रिव्यू में यह दिखा कि जब बॉल बल्ले के बगल में लगी तो अल्ट्राएज पर स्पाइक हो रहा है। अंपायर अपने निर्णय पर कायम रहे।

3. सिक्स लगाकर क्रॉले ने फिफ्टी पूरी की
इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले ने कुलदीप यादव की बॉल पर सिक्स लगा कर फिफ्टी पूरी की। 13वें ओवर की चौथी बॉल पर क्रोले ने स्लॉग स्वीप लगाया और मिडविकेट की ओर शानदार सिक्स लगाकर अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

4. ओली पोप को मिला जीवनदान
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को जीवनदान मिला। 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप यादव ने आउटसाइड ऑफ बॉल फेंकी। इसने पोप को ड्राइव के लिए लुभा दिया, लेकिन वे शॉट मिस कर गए और क्रिज के बाहर हो गेए। पीछे विकेटकीपर भरत के हाथों में बॉल आई लेकिन वे जल्दी में घबरा गए, बॉल उनके हाथों से फिसल गई और स्टंपिंग मिस हो गई।

5. श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़कर डाइविंग कैच पकड़ा
श्रेयस अय्यर के शानदार कैच की बदौलत जैक क्रॉले पवेलियन लौट गए। 23वें ओवर में अक्षर पटेल की बॉल पर क्रॉले ने स्लॉग लगाया।शॉट पर बॉल बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में गई। वहां फील्डिंग कर रहे अय्यर ने दौड़ते हुए डाइव किया और पीछे की ओर कैच लपका।

6. बुमराह के यॉर्कर से बोल्ड हुए पोप
बुमराह की यॉर्कर पर पहले मैच में शतक बनाने वाले ओली पोप बोल्ड हो गए। 28वें ओवर की पांचवीं बॉल पर बुमराह ने मिडिल-लेग स्टंप पर यॉर्कर फेंकी। इसे पोप बिल्कुल समझ ही नहीं सके और बॉल हवा में इंस्विंग हो कर सीधे स्टंप में जा घुसी।

श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर 212 रन की बढ़त बनाई:मैथ्यूज और चांदीमल के शतक; दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 410/6

0

वनऑफ टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर 212 रन की बढ़त बना ली है।

शनिवार को कोलंबो के SSC मैदान पर श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 410/6 का स्कोर बना लिया है।सदीरा समरविक्रमा 21 रन बना कर नाबाद है। यहां से टीम तीसरे दिन खेल को आगे बढ़ाएगी।

मेजबान टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत 80/0 के स्कोर के आगे की। एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने शतकीय पारी खेली। वहीं, करुणारत्ने ने अर्धशतक जमाया।

करुणारत्ने ने 35वां टेस्ट अर्धशतक जमाया
करुणारत्ने पहले दिन स्टंप्स के समय 42* रन पर थे और उन्होंने दूसरे दिन 35 रन और जोड़े। करुणारत्ने ने 72 गेंदों में 77 रन बनाकर अपना 35वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

चांदीमल ने घरेलू मैदान पर अपना नौवां टेस्ट शतक लगाया
चांदीमल तब क्रीज पर आए जब श्रीलंका का स्कोर 148/3 था और उन्होंने मैथ्यूज के साथ शानदार बल्लेबाजी की क्योंकि दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने रन बनाने के लिए जबरदस्त मैच्यौरिटी दिखाई। दोनों ने मिलकर 232 रन जोड़े. चांदीमल ने 107 रन बनाए जो उनका 15वां टेस्ट शतक और घरेलू मैदान पर नौवां शतक था।

चांदीमल के जाने के बाद भी मैथ्यूज ने अपनी अटैकिंग अप्रोच जारी रखी। कैस अहमद ने उन्हें 141 रन पर आउट कर दिया।

कप्तान पहली ही बॉल पर आउट
श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा पहली ही बॉल पर रनआउट हो गए। उनके अलावा निशान मदुशंका 37 रन और कुसल मेंडिस 10 रन बना कर पवेलियन लौटे।

अफगानिस्तान के लिए कठिन दिन
अफगानिस्तान के गेंदबाजों के लिए आज का दिन मुश्किल साबित हुआ। कैस और नवीद ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, निजात मसूद को 1 विकेट मिला।

पहले दिन का खेल अफगानिस्तान 198 रन पर ऑलआउट
​​​​​​​
पहले दिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन अफगानिस्तान 198 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम से रहमत शाह ने 91 रन की पारी खेली। वहीं, श्रीलंका के विश्वा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए।

तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में लायंस को 320 रन की जरूरत:भारत ने 409 रन का टारगेट दिया,साई सुदर्शन का शतकl; दूसरी पारी में इंग्लैंड 83/2

0

साई सुदर्शन की शतकीय पारी से इंडिया-ए ने तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। टीम ने इंग्लैंड लायंस को आखिरी दिन जीत के लिए 403 रन का टारगेट दिया है।

दिन का खेल समाप्त होते-होते 83 रन पर इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेज दिया है। एलेक्स लीस 41 और मैथ्यू फिशर 1 रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

अहमदाबाद में मुकाबले के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में मप्र के सारांश जैन ने इंग्लिश ओपनर कीटन जेनिंग्स (27) और ओलिवर प्राइस (11) के विकेट लिए। अब इंग्लैंड को मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी दिन रविवार को 320 रन और बनाने होंगे।

मेजबान टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

साई सुदर्शन और सारांश जैन की पारियों से भारत 409 रन पर पहुंचा
इंडिया-ए ने सुबह तीन विकेट पर 148 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। सुदर्शन ने 54 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शतक में तब्दील किया। उन्होंने 240 बॉल पर 117 रन बनाए।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 25 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। रिंकू और सुदर्शन ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। उन्होंने कुमार कुशाग्र (40 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए 81 रन जोड़े।

साई और रिंकू के अलावा, सारांश जैन ने 63 रन और आकाश दीप ने 31 रन का योगदान दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़कर भारत ए को 400 पार पहुंचने में मदद की।

विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं:​​​​​​​डीविलियर्स ने जानकारी दी; बोले- दूसरे बच्चे के कारण वे परिवार के साथ हैं

0

विराट कोहली फिर पिता बनने वाले हैं। यह जानकारी कोहली के खास दोस्त और पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने दी है। 39 साल के पूर्व बल्लेबाज डीविलियर्स भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दूसरे दिन के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर LIVE आए।

डीविलियर्स ने एक फैंस के सवाल पर कहा- ‘मैंने कोहली को कॉल किया था और हालचाल पूछा। इस पर विराट ने मुझे बताया कि वे अपने परिवार के साथ हैं।’ आगे बोलते हुए डिविलियर्स ने कहा कि ‘विराट का दूसरा बच्चा आने वाला है। इस कारण वह परिवार के साथ हैं।’

3 साल पहले पिता बने थे कोहली, तब भी ब्रेक लिया था
इससे पहले विराट कोहली 11 जनवरी 2021 को पहली बार पिता बने थे और ऑस्ट्रेलिया टूर बीच में छोड़कर भारत आ गए थे। कोहली ने अपनी बेटी का नाम ‘वामिका’ रखा।

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेल रहे कोहली
विराट कोहली 25 जनवरी से खेली जा रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है।

इस पर BCCI ने बयान जारी कर कहा कि कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से बात की और फैमिली रीजंस के कारण अवकाश लिया है। बोर्ड ने उनकी निजता का सम्मान करने की अपील भी की।

कहीं मां की बीमारी तो कहीं पिता बनने के कयास
पहले 2 टेस्ट से कोहली के ब्रेक लेने के बाद मीडिया में कई कयास लगाए जा रहे थे। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि उनकी मां बीमार हैं, तो कुछ में कोहली के पिता बनने की बात बताई जा रही थी।

‘मैं जिंदा हूं’, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान

0

एक इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई पूनम पांडे की मौत की खबर मिस्ट्री बन गई थी. पूनम पांडे की मौत की खबर 2 फरवरी की सुबह आई थी. उनकी मैनेजमेंट टीम ने इस …

एक इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई पूनम पांडे की मौत की खबर मिस्ट्री बन गई थी. पूनम पांडे की मौत की खबर 2 फरवरी की सुबह आई थी. उनकी मैनेजमेंट टीम ने इस …

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान

0

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानक…