Google search engine
HomeBlogरातु रोड दुर्गा पूजा के दौरान मारपीट में रोहित तिर्की की मौत...

रातु रोड दुर्गा पूजा के दौरान मारपीट में रोहित तिर्की की मौत हो गई थी इस मामले में दो गिरफ़्तार (पूरा पढ़े)

दिनांक- 11-12/10/2024 के मध्य रात्रि में रोहित तिर्की, पिता भोला लोहरा, सा०- परहेपाट पो० पुरियों, थाना-रातु, वर्तमान पता लोहरा कोचा एच.बी. रोड, थाना- लालपुर, जिला राँची को न्यु मार्केट चौक के पास थाना कोतवाली, जिला राँची में अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था, जिसका ईलाज के क्रम में रिम्स राँची में मृत्यु हो गई थी। जिस संबंध में मृतक के भाई मोहित तिर्की, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता भोला लोहरा, सा०-परहेपाट पो० पुरियों, थाना-रातु, वर्तमान पता लोहरा कोचा एच.बी. रोड, थाना-लालपुर, जिला-राँची के फर्द्धब्यान के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध काण्ड दर्ज करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशा पर पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली महोदय के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०नि०-सह-थाना प्रभारी कोतवाली, अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० चन्दन कुमार वर्मा, पु०अ०नि० अनिल कुमार, पु०अ०नि० नागेश्वर साव, पु०अ०नि० मीनकेतन कुमार, पु०अ०नि० अमित कुमार, पु०अ०नि० ऋषिकात कोतवाली शामिल थे, उक्त गठित छापामारी टीम के द्वारा अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर एवं तकनीकी सहयोग से पण्ड्रा ओ०पी० थाना-सुखदेवनगर अंतर्गत ग्राम विकास नगर, पिस्का मोड़ में छापामारी कर अप्राथमिकी अभियुक्त 1. मंतोष कुमार उर्फ मंटू, उम्र-25 वर्ष पित-सुरेश कुमार चौधरी, पता-विकाश नगर, पिस्का मोड़ एवं 2. आयुष राज उर्फ अंकित कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता-प्रेम कुमार, पता-138 एस०बी०आई० रोड, विकाश नगर, पिरका मोड़, दोनो थाना-पण्डरा ओ०पी० (सुखदेवनगर), जिला राँची को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य शामिल फिरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्तो का नाम पताः-

  1. मंतोष कुमार उर्फ मंटू,उम्र 25 वर्ष पिता-सुरेश कुमार चौधरी, पता-विकाश नगर, पिस्का मोड़ 2. आयुष राज उर्फ अंकित कुमार, उम्र-24 वर्ष, पिता-प्रेम कुमार, पता-138 एस०बी०आई० रोड, विकाश नगर, पिस्का मोड़, दोनो थाना-पण्डरा ओ०पी० (सुखदेवनगर), जिला-राँची ।
RELATED ARTICLES

Most Popular