HomeBlogकोतवाली थाना क्षेत्र से हथियार के साथ युवक पकड़ा गया ।

कोतवाली थाना क्षेत्र से हथियार के साथ युवक पकड़ा गया ।

कल दिनांक- 19/11/2024 को संध्या गश्ती के क्रम पु०अ०नि० अनुज प्रसाद यादव कोतवाली थाना राँची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एस०आर० फार्मासिटीकल के पास मैकी रोड थाना कोतवाली, जिला-राँची के पास हथियार के बल पर आस-पास के लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना प्राप्त होते ही वरीय पदाधिकारी को प्राप्त सूचना को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतू साथ आरक्षी-3176 विनोद टोप्पो एवं चालक गृहरक्षक 3412 विकास कुमार के साथ एस०आर० फार्मासिटीकल के पास मैकी रोड, थाना- कोतवाली, जिला-राँची के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति तेजी से भागने लगा। सशस्त्र बल एवं आस-पास के लोगो के मदद से खदेड़कर पकडा गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम गौरव कुमार गौतम, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता-विरेन्द्र शर्मा, वर्तमान पता- सोम बिहार भरम टोली थाना-बरियातु, जिला-राँची, एवं स्थाई पता- सिमवारा थाना, मानीपुर जिला-अरवल (बिहार) बताया । पकडाये व्यक्ति के कमर के दाहिने तरफ से एक लोहे का देशी कट्टा बरामद हुआ । बरामद हथियार के संबंध में कागज की माँग किया जिसपर पकडाये व्यक्ति द्वारा कोई भी कागजात पर नही प्रस्तुत किया गया। बरामद अग्नेयास्त्र एवं अभियुक्त के मोटरसाइकिल हिरो होण्डा पेशन प्रो रजि०नं0- BR02Z-1727 को विधिवत जप्त किया गया है। इस संबंध में कोतवाली थाना द्वारा काण्ड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तो का नाम पताः-

(1) गौरव कुमार गौतम, उम्र करीब-33 वर्ष, पिता-विरेन्द्र शर्मा, वर्तमान पता- सोम बिहार भरम टोली थाना-बरियातु, जिला-राँची, एवं स्थाई पता- सिमवारा थाना, मानीपुर जिला-अरवल (बिहार)

RELATED ARTICLES

Most Popular