Google search engine
HomeBlogराष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी सा राष्ट्रवादी एवं जरूरतमंद के...

राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी सा राष्ट्रवादी एवं जरूरतमंद के नेता उत्तम यादव 24 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकरण करेंगे l

आज दिनांक 20 अक्टूबर दिन रविवार को उत्तम यादव अपने समर्थकों के साथ मोहरी धर्मशाला में बैठक कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकरण करेंगे जैसा कि पिछले लंबे समय से समाज सेवा एवं राजनीतिक क्षेत्र में हर एक जगह संघर्ष किया गया है अब रांची को बदलने को लेकर या निर्णय लिया गया है आज राजधानी रांची में राजधानी की जनता मूलभूत सुविधा भी नसीब नहीं हो पा रही है 1996 से लेकर 2024 तक निरंतर रांची का नेतृत्व करने वाले पूर्व नगर विकास मंत्री एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद के द्वारा रांची के लोगों को कोई भी सुविधा नहीं दी जा सकी है नौजवान चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन के चपेट में है नौजवानों भटकाव रोकने हर घर को नल का जल पहचाने, जल जमाव मुक्त रांची बनाने के संकल्प के साथ 24 अक्टूबर को श्री उत्तम यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे l

                        भवदीय 
                      दिलीप गुप्ता 
                   प्रधान महासचिव
                   राष्ट्रीय युवा शक्ति
RELATED ARTICLES

Most Popular