Homeranchiपहाड़ी मंदिर शिव-पार्वती का बाल स्वरूप , जीवंत झाँकी मुख्य बाल कांवड़...

पहाड़ी मंदिर शिव-पार्वती का बाल स्वरूप , जीवंत झाँकी मुख्य बाल कांवड़ यात्रा का आकर्षण का केंद्र होगा (पूरा पढ़े)

बाल कांवड़ यात्रा के तैयारियों को लेकर अहम बैठक

शिव-पार्वती का बाल स्वरूप , जीवंत झाँकी मुख्य बाल कांवड़ यात्रा का आकर्षण का केंद्र होगा

श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर का बाल कांवड़ यात्रा के तैयारियों को लेकर अहम बैठक पहाड़ी मंदिर परिसर में राजेश साहू की अध्यक्षता में संम्पन हुई।
इस वर्ष बाल कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने एवं उसके रूप रेखा एवं कांवड़ मार्गो को लेकर बैठक हुई ।
कांवड़ यात्रा को लेकर सभी बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा हैं ।
सभी बच्चों के लिए देवघर से कांवड़ एवं कलकत्ता से ड्रेस मंगाया गया हैं । शिव-पार्वती का बाल स्वरूप , जीवंत झाँकी मुख्य बाल कांवड़ यात्रा का आकर्षण का केंद्र होगा।
आज संध्या 4 बजे से सभी पंजीकृत बच्चों के बीच कांवड़ , ड्रेस , लोटा एवं पूजन सामग्री का वितरण पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर बने मंच से किया जाएगा । प्रवक्ता बादल सिंह के बताया कि इस तरह का आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों में सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना एवं धर्म के मार्ग पर चलना हैं।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश साहू , राजकुमार तलेजा, बादल सिंह , दीपक नंन्दा ,राम सिंह, उर्मिला चौधरी , स्वपन चटर्जी , अर्चना मिर्धा , संजना शर्मा, खुशबू गुप्ता , स्वीटी गुप्ता,राजीव वर्मा, शुभाशीष चटर्जी , मनोज मिश्रा , प्रदीप , अंकित , दीपांकर आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे । ये जानकारी बादल सिंह ने दिया।

बादल सिंह
प्रवक्ता
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर
9334347352

RELATED ARTICLES

Most Popular