Google search engine
Homeranchiमारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा के तीन दिवसिये सावन मेला का...

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा के तीन दिवसिये सावन मेला का समापन

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा का तीन दिवसीय सावन मेले के तीसरे दिन मेले में काफ़ी भीड़ रही । सुबह से ही लोगो का आना जाना लगा रहा , तीसरे दिन मेले में काफ़ी ऑफर दिये गये । लोगो ने जम कर अपनी मन पसंद चीजो की ख़रीदारी की , मेले में लोगो को जहां खूबसूरत राखी पसंद आ रही है वही सबको ज्वैलरी कुरती गिफ्ट आइटम भी काफ़ी पसंद आ रहे है , संयोजिका विनीता बिहानी , सरिता बथवाल , सपना सिंघानिया , पूजा अग्रवाल और रितु की मेले में काफ़ी मेहनत की । समापन समारोह में बेस्ट सेल का पिंकी बुटीक को , बेस्ट डिकोरेसन प्रियंका जी को मिला और बेस्ट सेल्समैनशिप ज्योति भागलपुर को मिला । पूजा अग्रवाल ने मंच संचालन किया , रितु पोद्दार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने सभी विनर्स को बधाई दी , और सभी स्टाल धारको को धन्यवाद दिया , सभी उद्यमी काफ़ी खुश थी , रीना सराफ़ स्टाल नंबर 5 ने कहा , वो दो साल से समर्पण में स्टाल लगा रही है , सेल कम या ज़्यादा उस से फ़रक नहीं पड़ता , आज दो साल काफ़ी लोगो से कांटैक्ट बढ़ा , लोग उनके काम को जान ने लग गये , ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है । सभी स्टाल को पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए समर्पण की तरफ़ से एक एक पौधा दिया गया ।
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया , आने वाले समय में भी एसे आयोजन करती रहेंगी ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया , सचिव शुभव अग्रवाल , संयोजिका विनीता बिहानी , सरिता बथवाल ,पूजा अग्रवाल , सपना सिंघानिया , रितु पोद्दार , सुमिता लाठ , पूजा सारावगी , कविता सोमानी , कविता जालान , पायल जैन , दीपिका मोतिका , आशा सराफ़ उपस्थित थी ।

    *मीडिया प्रभारी*
   *सरिता बथवाल*

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा राँची

RELATED ARTICLES

Most Popular