Homeranchiराँची में होटल में हथियार खरीद बिक्री करने पहुँचा पुलिस ने दबोच...

राँची में होटल में हथियार खरीद बिक्री करने पहुँचा पुलिस ने दबोच लिया (पूरा पढ़े)

राँची।राजधानी राँची में होटल में हथियार खरीद बिक्री करने पहुँचा था।इसी बीच गुप्त सूचना पर चुटिया पुलिस ने धाबा बोल दिया और दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अमजद गद्दी और शाहिद आलम हैं।दोनों हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं।अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। दरअसल चुटिया थाना प्रभारी को ये सूचना मिली थी कि कई अपराधी हथियार के साथ स्टेशन रोड में स्थित अन्नपूर्णा होटल में मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।अन्य अपराधी फरार हो गया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी किसी अन्य अपराधियों का होटल में इंतजार कर रहा था।हथियार उसे देना था।लेक़िन पुलिस के आने की भनक लगते ही वे भाग गया।वहीं हथियार सफ्लाय करने पहुँचे दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Previous article
नगड़ी उड़ीसा नंबर स्कॉर्पियो से दो सौ किलो गाँजा बरामद (पूरा पढ़े) नगड़ी पुलिस ने 206 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. लोहरदगा पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई कर गांजा बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गुमला की ओर से एक स्कॉर्पियो में गांजा भरकर रांची लाया जा रहा है. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में नगड़ी थाना की पुलिस की एक टीम बनाई गई. टीम ने रांची-गुमला सड़क पर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान संदिग्ध स्कॉर्पियो पहुंची, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन को तेज रफ्तार से चलाकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा. पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम सज्जाद अंसारी बताया. वह लोहरदगा का रहने वाला है. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान 206 किलो गांजा बरामद किया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.नगड़ी उड़ीसा नंबर स्कॉर्पियो से दो सौ किलो गाँजा बरामद (पूरा पढ़े)
Next article
RELATED ARTICLES

Most Popular