Google search engine
Homeअपराधdysp सरिता मूर्मू चैन लूटने वाले पुलिस की गिरफ़्त में चैन भी...

dysp सरिता मूर्मू चैन लूटने वाले पुलिस की गिरफ़्त में चैन भी बरामद(पूरा पढ़े)

दिनांक-25/06/02024 को कचहरी चौक के पास से अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड राँची में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक महोदया सरिता मुर्मू के गले का सोने का चेन को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा लूट कर भाग गये थे जिसके आलोक में कोतवाली थाना काण्ड सं0 174/2024, दिनांक-26/06/2024, धारा-392 भा०द०वि० के अंतर्गत दो अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार अपराधकर्मीयों के विरुध्द दर्ज किया गया करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया।

राँची जिला में लगातार हो रहे चेन छिनतई की घटना की रोकथाम हेतू वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक विशेष अनुसंधानक टीम (S.I.T) गठन पुलिस उपाधीक्षक महोदय कोतवाली श्री प्रकाश सोय के के नेतृत्व में किया गया। छापामारी (S.I.T) टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त 1. फरहान अंसारी उर्फ आऊ, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-स्व0 मो० तसलीम, पता- बलदेव सहाय लेन, एवं 2. मो0 जाहिद खान उर्फ बाला, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता-स्व० नफीम खान, पता – मिल्लत कॉलोनी, बहुबाजार, बिसप स्कूल के नजदीक, दोनो थाना-लोअर बाजार, जिला- राँची को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटे हुए चेन को बेचने से मिली कुल ग्यारह हजार पाँच सौ (11,500/-) रु0 बरामद कर जप्त कर लिया गया तथा इन्होने अपना अपराध स्वीकर किया एवं बताया कि लूटे गये सोने के चेन को इनके द्वारा विजय ज्वेलर्स काँटा टोली थाना-लोअर बाजार के मालिक 1. अजय वर्मा 2. मुकेश कुमार, दोनो पिता किशोरी वर्मा, पता-बिराजनगर दोनो थाना- लालपुर, जिला- राँची को बेचा जाता है जिसमें 3. राजेश सोनी खीरोधर सोनी, उम्र- करीब 40 वर्ष, पिता- स्व० पुतर साहु, पता- शिवाडीह, थाना- बडकागाँव, जिला-हजारीबाग, वर्तमान पता- विराज नगर, थाना-लालपुर, जिला-राँची का भी सहयोग / संलिप्ता रहता है। (S.I.T) टीम के द्वारा जिसके बाद 1. मुकेश कुमार एवं 2. राजेश सोनी उर्फ खीरोधर सोनी, उम्र करीब 40 वर्ष, पिता- स्व० पुतर साहु, पता- शिवाडीह, थाना बडकागाँव, जिला-हजारीबाग, वर्तमान पता- विराज नगर, थाना-लालपुर, जिला-राँची को गिरफतार किया गया एवं (S.I.T) टीम के द्वारा काण्ड में लूटा गया सोने का चेन को मुकेश कुमार के पास से सफलता पुर्वक बरामद किया गया उक्त काण्ड में संलिप्त चारों अभियुक्तों 1. फरहान अंसारी उर्फ आऊ 2. मो0 जाहिद खान उर्फ बाला 3. मुकेश कुमार 4. राजेश सोनी खीरोधर सोनी को गिरफतार किया गया है एवं अजय वर्मा के विरुध्द छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्ता का नाम पताः-

  1. फरहान अंसारी उर्फ आऊ, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-स्व० मो० तसलीम, पता- बलदेव सहाय लेन, थाना- लोअर बजार, जिला – राँची
  2. मो0 जाहिद खान उर्फ बाला, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता-स्व० नफीम खान, पता मिल्लत कॉलोनी, बहुबाजार, बिसप स्कूल के

नजदीक, थाना-लोअर बाजार, जिला- राँची

  1. राजेश सोनी उर्फ खीरोधर सोनी, उम्र करीब 40 वर्ष, पिता- स्व० पुतर साहु, पता- शिवाडीह, थाना- बडकागाँव, जिला-हजारीबाग,

वर्तमान पता- विराज नगर, थाना- लालपुर, जिला- राँची

  1. मुकेश कुमार, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता किशोरी वर्मा, पता-बिराजनगर, थाना- लालपुर, जिला- राँची।

अभियुक्त के पास से बरामद समान

  1. अप्राथमिकी अभियुक्त फरहान अंसारी उर्फ आऊ के पास से छः हजार (6,000/-) रु0
  2. अप्राथमिकी अभियुक्त मो० जाहिद खान उर्फ बाला के पास से पचपन सौ (5,500/-) रु०
  3. मुकेश कुमार के पास से उक्त काण्ड में लूट गया सोने का चेन को बरामद किया गया जिसमें राजेश सोनी उर्फ खीरोधर सोनी की

संलिप्ता पाई गयी ।

गिरफतार अभियुक्त का पूर्व का अपराधिक इतिहासः-

अप्राथमिकी अभियुक्त फरहान अंसारी उर्फ आउः-1. अरगोड़ा थाना काण्ड सं0-190/2020, धारा-414/393/34 भा०द०वि०

  1. लालपुर थाना काण्ड सं0-143/2024, धारा-324/379/504/506/34 भा०द०वि० अप्राथमिकी अभियुक्त मो० जाहीद खाना उर्फ बालाः- 1. लालपुर थाना काण्ड सं0-143/2024, धारा-324/379/504/506/34 भा०द०वि०
  2. सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-239/24, धारा-393 भा०द०वि०
RELATED ARTICLES

Most Popular