जेसीएम ने गांडेय सहित इंडिया गठबंधन की जीत पर कल्पना सोरेन को बधाई दिया।
नवनिर्वाचित माननीय गांडेय विधायिका श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन जी को छात्र मोर्चा की ओर से इण्डिया गठबंधन का 5 लोकसभा सांसद और गांडेय विधानसभा उपचुनाव की जीत की बधाई दिया गया। साथ ही छात्र हित से संबंधित वार्ता किया गया। पार्टी में छात्र और युवाओं की भागीदारी बढ़े ऐसा दिशा निर्देश उनकी ओर से दिया गया।आगामी बैठक जल्द छात्र मोर्चा के पदाधिकारीयों व सदस्यों के साथ करेंगी उक्त बातें कही ।जिससे राज्य के छात्र–युवाओं के ज्वलंत मुद्दे का जानकारी प्राप्त हो सकें । उक्त मौके पर झामुमो छात्र मोर्चा अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू, dspmu अध्यक्ष मनीष राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
अमन तिवारी
अध्यक्ष
झारखंड छात्र मोर्चा