Google search engine
Homeअपराधदबोचे गए अंजुमन कॉलोनी से ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर (पूरा पढ़े)

दबोचे गए अंजुमन कॉलोनी से ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर (पूरा पढ़े)

लोअर बाजार थाना काण्ड संख्या-148/24, दिनांक 08.05.24 धारा 21(b)/29 NDPS Act

दबोचे गए अंजुमन कॉलोनी से ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर

आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मादक द्रव्यो की बरामदगी एवं इसके अवैध कारोबारियो के विरूद्ध कारगर कार्रवाई के दृष्टिकोण से चले रहे लगातार छापामारी के फलस्वरूप वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के मिले गुप्त आसूचना के आधार पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अंजुमन कॉलोनी स्थित नावेद अली अंसारी के घर पर अवैध मादक द्रव्य पदार्थ का सुनियोजित एवं सगठित तरीके से भंडारण, पैकेजिंग एवं वितरण हेतु तैयारी कर रहे टीम को रंगे हाथ टीम के द्वारा पकड़ा गया हैइस कार्रवाई में छह युवको को रंगे हाथ पकड़ा गया हैमौके से तीन अपराधी भागने में सफल हो गए। जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। दिनांक 08.05.24 को बाउन सुगर का भंडारण, पैकेजिंग एवं वितरण हेतु तैयारी कर रहे छह अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मादक द्रव्य के अवैध कारोबारियो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो के स्वीकारोक्ति ब्यान में राज्य से बाहर के सप्लायर का नाम प्रकाश में आया है। इसका सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी –

ना 1. नावेद अली अंसारी उम्र 22 साल पिता सुहैल अख्तर पता अंजुमन कॉलोनी कोनका रोड

  1. विक्की उर्फ दानिश उम्र 26 साल पिता साबिर पता कर्बला चौक 3. फैजान अली उम्र 22 साल पिता मो० इकबाल पता इमारत सरिया, डोमटोली
  2. मो० शाहिल आलम उर्फ राज उम्र उम्र 22 साल पिता मो० इरफान उर्फ बबलू पता पथलकूदवा चौक मस्जिद के पास
  3. सावन खॉन उर्फ अरसलान उम्र 19 साल पिता मो० इमरान पता कर्बला नगर चिश्तिया तालाब पट्टी 6. शहनवाज उर्फ राजा उम्र 22 साल पिता स्व मो० रउफ पता डोमटोली इमारत सरिया सभी थाना लोअर बाजार जिला रॉची

पूर्व अपराधिक इतिहासः-

(इसमें से विक्की उर्फ दानिश, पूर्व में 12 कांडो का आरोपी रहा है। मो० शाहिल 02 कांडो में एवं मो० अरसलान उर्फ सावन 01 कांड का आरोपी रहे है।)

बरामदगीः-

  1. ब्राउन सुगर 15.25 ग्राम करीब 3 लाख

2ब्राउन सुगर की बिकी का पैसा 36.840.00रू मात्र (छतीस हजार आठ सौ चालीस रूपया मात्र)

  1. मोबाईल फोनः-06

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

श्री के वी रमन, पु०उपा०, नगर, राँची

दयानन्द कुमार, पु०नि० सह था०प्र०, लोअर बाजार।

पु०अ०नि० संजीव कुमार, प्रभारी खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार

पु०अ०नि० सुधीर बाड़ों लोअर बाजार

पु०अ०नि० हीरालाल महतो लोअर बाजार थाना। पु०अ०नि० आकाश सिंह लोअर बाजार थाना।

स०अ०नि० मंटू सिंह, खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार

लोअर बाजार थाना के रिजर्व गार्ड सशस्त्र

स०अ०नि० भीम सिंह, खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार

खादमड़ा से कुखला

وال

RELATED ARTICLES

Most Popular