लोअर बाजार थाना काण्ड संख्या-143/24, दिनांक 29.04.2024, धारा 17 (a)/21(b) NDPS Act.
आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मादक द्रव्यों की बरामदगी एवं कारगर कार्रवाई के दृष्टिकोण से चले रहे लगातार छापामारी के फलस्वरूप वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के मिले आसूचना के आधार पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दिनांक 29.04.24 को बाउन सुगर के साथ दो युवको को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मादक द्रव्य के अवैध कारोबारियो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
गिरफ्तारीः-
- अंकित लकडा उम्र करीब 24 वर्ष पिता मनोज लकड़ा पता थाना – लालपुर जिला- रॉची गुर्गुरी कोचा करमटोली मोरहाबादी
- नितिन खलखो उम्र करीब 20 वर्ष पिता सुनील खलखो पता अहीर टोली करम टोली मोरहाबादी थाना लालपुर जिला – रॉची
पूर्व अपराधिक इतिहासः-
(अंकित लकडा बरियातु थाना काण्ड संख्या 245/20, दिनांक 18.09.2020, घारा 25 (25-A)/35 Arms Act. में आरोप पत्रित है।) (नितीन खलखो लालपुर थाना काण्ड संख्या 338/2023, दिनांक 30.11.2023 धारा-379 भा०द०वि०में आरोप पत्रित है।)
बरामदगीः-
- ब्राउन सुगर 06.13 ग्राम
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
. श्री के वी रमन, पु०उपा०, नगर, राँची
1 2. दयानन्द कुमार, पु०नि० सह था०प्र०, लोअर बाजार।
- पु०अ०नि० संजीव कुमार, प्रभारी खादगढ़ा टी ओ पीलोअर बाजार
पु०अ०नि० सुधीर बाड़ा लोअर बाजार
- 5. स०अ०नि० भीम सिंह, खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार