रांची// बेड़ो बाजार टांड सब्जी मंडी में गोली लगने से एक शंकर नामक व्यक्ति मौत की सूचना, पुलिस जुटी जाँच में घटना शाम साढ़े छह बजे की है बाज़ार से सब्ज़ी लेकर घर आ रहे थे अपने पल्सर से तभी घात लगाये अपराधियों ने पीछे से पीठ में गोली मारी उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले ज़ाया गया पर नहीं बचे अपराधी घटना को अंजाम देकर फ़रार