धनबाद शादीशुदा महिला का बिहार से आए प्रेमी ने गला रेता महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है केंदुआ थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रियंका देवी मॉर्निंग वाक करने सुबह निकली थीं चार साल से महिला का प्रेम संबंध नवादा के सूरज यादव से था प्रेमी आज सुबह मॉर्निंग वाक करने निकली प्रेमिका को चाकू से गाला रेत दिया इस के बाद इलाक़े में सनसनी फेल गई प्रियंका देवी का मायका झरिया है इनके पति का नाम विजय शर्मा है जो केरल में काम करता है पुलिस जाँच में जुट गई है