दिनाक 08.02.2024 को एक स्कुटी सख्या JH01DM-0239 में सवार होकर तेजी एव लाहपारवाही में मेन रोड हनुमान मंदिर के तरफ से आ रहे थे डेली मार्केट थाना के सामने इन्टीक्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस कमी द्वारा स्कूटी पर सवार दोनी व्याक्ति को रोकन का इशारा किया गया जिसमे स्कुटी छोडकर भागने लगे। जिरागे स्कुटी के पिछे बैठे व्यक्ति को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया। पुछताछ करने पर अपना नाम मो० खालिद बगाली उर्फ चुजा उम्र 27 वर्ष पिता-स्व० शेख शाहिन कादिर सा०- मौलाना आजाद कॉलोनी काँटाटाली थाना-नामकुम जिला-राँची बताये। इनके पास से तलाशी के दौरान कगर में खोया हुआ 1. देशी कट्टा (दो नाली वाला) जिन्स के प्राकट से 2दो जिन्दा गोली 7.65 पाया गया, कागजात की माग करने पर को वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके बाद मो० खालिद बंगाली उर्फ चुजा के पास से अवैध हथियार 1. एक देशी कट्टा (दो नाली वाला)2 दो जिन्दा गोली 765 एवं स्कुटी सख्या JH01DM- 0239 बरामद कर जाम किया गया। तत्पश्चात् मो० खालिद बगाली उर्फ चूजा को गिरफ्तार किया गया। फरार साथी का नाम पता पुछने पर शेख जुबैर पिता-शेख गफ्फार सा०- मौलाना आजाद कॉलोनी कॉंटाटोली थाना-नामकुम जिला राँची बताये। अभियुक्त मी० खालिद बगाली उर्फ चुजा के निशानदेही पर शेख जुबैर को छापामारी के दौरान नामकुम से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मो० खालिद बगाली उर्फ धुजा के अपराध स्वीकारोक्ति के ब्यान में बताया गया है कि एक देशी कट्टा (दो नाली वाला) एवं दो जिन्दा गोली 765 को उत्तके मौहल्ला के साथी छोटु खान उर्फ गुफरान पिला-मुस्तक खान ने वर्ष 2017 में हथियार उपलब्ध कराये है तथा सभी हथियार गोली का भय दिखाकर चोरी छिनतई घटना को अंजाम देते हैं। छोटु खान उर्फ गुफरान वर्तमान में नामकुम थाना से न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैकाड अभी अनुसंधान अन्तर्गत है
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
- मो० खालिद बगाली उर्फ चुजा उम्र 27 वर्ष पिता-स्व० शेख शाहिन कादिर सा०-मौलाना आजाद कॉलोनी कांटाटोली थाना- नामकुम जिला-राँची
- शेख जुबेर उम्र 23 वर्ष पिता-शेख गफ्फार सा०- मौलाना आजाद कॉलोनी काँटाटोली थाना-नामकुम जिला-राँची
बरामद समानो की विवरणीः-
- दो नाली वाला एक देशी कट्टा
- 765 का दो जिन्दा गोली
- स्कुटी मख्या JH01DM-0239