दिनांक 08.12.2025 को निलय प्रकाश, पता जयप्रकाश नगर बूटी मोड़ थाना सदर जिला राँची अपनी पत्नी के साथ डी.ए.वी. बरियातु के पास स्थित बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा गये थे तथा अपने लॉकर में रखे जेवरात को निकालकर अपने चारपहिया वाहन से घर आ रहे थे, जब वे अपने घर के गेट पर पहुँचे तो उनकी पत्नी जेवर का बैग कंधे में रखे हुए अपने घर का गेट खोलने लगी ताकि उनके पति कार को घर के अन्दर ले जा सके, इसी दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति अचानक से उनकी पत्नी के कंधे पर लटकाये बैग को झपट कर भाग गये, जिसके पश्चात निलय प्रकाश द्वारा इस घटना की सूचना सदर थाना को दिया गया जिसपर सदर थाना काण्ड सं0-596/25, दिनांक 08.12.2025 धारा 304(2)/74/76/126(2) /115(2)/117(2)/109(1)3(5) BNS मोटर साईकिल सवार दो अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया। श्री राकेश रंजन, (भा.पु.से.), वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा छिनतई की घटनाओं के संबंध में लगातार दिये जा रहे निर्देश के आलोक में छिनतई के काण्डों को त्वरित उदभेदन हेतु श्री पारस राणा, (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक, नगर राँची के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक, सदर रॉची के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा तकनीकी शाखा से लगातार संपर्क में रहकर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता की आसूचना प्राप्त हुई। जिसके पश्चात पु.नि. सह थाना प्रभारी, सदर थाना के नेतृत्व में एक टीम को आसूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु कटिहार भेजा गया। छामापारी दल के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से त्वरित कारवाई करते हुए आसूचना के आलोक में ग्राम जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार) स्थित रामकुमार यादव के घर पर दबिश देते हुए घर की तालाशी ली गयी। घर की तलाशी के दौरान घटना में छिनतई हुए सभी जेवरातों (सोना-425 ग्राम एवं चाँदी 450 ग्राम, जिसका मूल्य करीब 55-60 लाख रूपये) को बरामद किया गया है घटना में संलिप्त अभियुक्त रामकुमार यादव एवं अन्य की पहचान की गयी है, गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
बरामद सामानों की विवरणी

- सोना का बिस्केट, 02 पीस
200 ग्राम लगभग
- सोने का सिक्का, 07 पीस
50 ग्राम लगभग
- सोने की अंगूठी, 15 पीस
40 ग्राम लगभग
- सोने का झुमका 16 जोड़ा
30 ग्राम लगभग
- सोने का चेन 09 पीस
60 ग्राम लगभग
- सोने का हार 02 पीस
20 ग्राम लगभग
- सोने की गिन्नी एवं अन्य सामग्री
25 ग्राम लगभग
- चाँदी का पायल 09 जोडा
350 ग्राम लगभग
- चाँदी का लॉकेट लगा हुआ चेन
25 ग्राम लगभग
- चाँदी का सिक्का 03 पीस
25 ग्राम लगभग
- चाँदी का कड़ा 01 जोड़ा
50 ग्राम लगभग
- एवं अन्य छोटे मोटे सामग्री
छापामारी दल के सदस्य
- पु.नि. कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी, सदर थाना, राँची।
- आरक्षी 897 विवेक कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय (तकनीकी शाखा)
- आरक्षी 3349 प्रभांशु कुमार, सदर थाना एवं स्थानीय थाना के पदाधिकारी एवं सदस्य



