राँची विभिन्न चौक- चौराहों पर हेमंत सोरेन के बड़े- बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर- बैनर चिपकाए गए हैं. पोस्टर में हेमंत सोरेन की बड़ी सी तस्वीर लगाई है, तो वहीं कोने में शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और JMM का पार्टी चिन्ह लगाया है. पोस्टर में बड़े – बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है ‘झुकेगा नहीं’ साथ ही छोटे अक्षरों में लिखा गया है ‘झारखंड’, मतलब ‘झारखंड झुकेगा नहीं’. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ये संकेत देते रहें हैं कि कुछ भी हो जाए, वो झुकेंगे नहीं.