Google search engine
Homeअपराधkamal bhushan daughter arrest

kamal bhushan daughter arrest

कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या मामले में राँची पुलिस ने कमल भूषण की बेटी यामिनी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोप है कि संजय हत्याकांड को अंजाम देने वाले भाड़े के हत्यारे को यामिनी ने ही नगद रुपये उपलब्ध करवाए थे।जानकारी के अनुसार,सुखदेव नगर थाने की पुलिस ने राजधानी राँची के चर्चित जमीन कारोबारी और बिल्डर रहे दिवंगत कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या के मामले के आरोपी यामिनी को गिरफ्तार कर लिया है।यामिनी कमल भूषण हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल कुजूर की पत्नी है और कमल भूषण की पुत्री भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular