Google search engine
HomeBlogझारखंड छात्र मोर्चा JCM 🏹के द्वारा डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय...

झारखंड छात्र मोर्चा JCM 🏹के द्वारा डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव “डॉ. धनंजय“ सर को JCM 🏹 ने 5 सूत्री माँग पत्र सौंपा ।

आज दिनांक 16/7/25 को झारखंड छात्र मोर्चा JCM 🏹के द्वारा डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव “डॉ. धनंजय“ सर को JCM 🏹 ने 5 सूत्री माँग पत्र सौंपा ।

ज्ञात हो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्रों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता प्रेम प्रतीक केशरी ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को छात्रों की समस्या से अवगत कराया तथा, 5 सूत्री माँग पत्र सौंपा ।
समस्या कुछ इस प्रकार हैं ।

  1. सत्र 2022 – 2025 , 2023 – 2027 के विद्यार्थी जो परीक्षा में असफल है , उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए विशेष परीक्षा संचालित कर उनके भविष्य का संग्रक्षण अतिशीघ्र किया जाए ।
  2. ⁠वोकेशनल पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्कालरशिप में हो रही समस्याओ का शीघ्र निष्पादन करे ।
  3. ⁠विश्वविद्यालय में पानी,लाइट, वाशरूम, लाइब्रेरी की अतिशीघ्र व्यवस्था ठीक किया जाए ।
  4. छात्र संघ चुनाव कराने का कष्ट करे ।
  5. विश्वविद्यालय में सभी विभागों में सब्सिडियरी की पढ़ाई विधिवत प्रारंभ की जाए ।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए सभी समस्याओं का 15 दिनों के भीतर समाधान करने का आश्वासन दिया ।
अगर 15 दिनों के अंदर विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो, झारखंड छात्र मोर्चा JCM 🏹आंदोलन हेतु बाध्य होगी ।
मौक़े पर प्रेम प्रतीक केशरी, कमलेश महतो,संकेत पाठक,अमन कुमार, मनमोहन सिंह, संदीप गोप, सुमित कच्छप,हर्ष मिश्रा,सैफ ख़ान, रिशव , इम्तियाज़ , हर्षित पांडेय, आशीष झा ,रिश्व कुमार, सोनू मुंडा , रौनक़ बेसरा , प्रियांशु कुमार तथा सैकड़ों की संख्या में JCM के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

जय झारखंड 🏹
झारखंड छात्र मोर्चा 🏹

RELATED ARTICLES

Most Popular