भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद,
कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के चार अपराधकर्मी गिरप्तार, जिनमें से दो अपराधकर्मी पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से हुए घायल।
भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद, राँची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई गिरप्तार अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज हैं पूर्व से कई गंभीर आपराधिक कांड
सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात संगठित अपराधकर्मी राहुल दुबे गिरोह द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से राँची एवं सीमावर्ती जिलों में व्यवस्थित खनन एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को हथियार के बल पर जान मारने का भय दिखाकर रंगदारी की वसूली की जा रही है। इस क्रम में गिरोह के अपराधकर्मियों द्वारा कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। विगत दिनों इसी गिरोह के सदस्यों द्वारा जिला – राँची अंतर्गत खेलारी थाना क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्ती दल को निशाना बनाकर फायरिंग की घटना कारित की गई थी जिसमें खलारी थाना में प्रतिनियुक्त एक हवलदार गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम एवं उक्त गिरोह के विरुद्ध कार्यवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक राँची द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। उक्त छापामारी दल निरन्तर आसूचना संकलन करते हुए राहुल दुबे गिरोह के विरुद्ध कार्यवाई हेतु प्रयासरत था।
इसी क्रम में आज दिनांक- 10/10/2025 रात्रि में करीब 01:00 बजे पूर्वाहन को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय राँची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की राहुल दुबे गिरोह के कुछ सक्रिय अपराधकर्मी भारी मात्रा में हथियार से लैस राँची होते हुए खलारी-मैक्लुस्कीगंज की ओर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाले हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय राँची द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिनके द्वारा रातु, ठाकुरगाँव, बुढ़मु एवं खलारी थाना क्षेत्रों में संभावित स्थानो पर एंटी क्राईम वाहन जाँच प्रारंभ किया। जाँच के क्रम में रातु थाना क्षेत्र अंतर्गत रातु-बुढ़मु मुख्य सड़क पर ग्राम- होचर कोकरे टांड़ के पास सघन एंटी-क्राईम जाँच चलाया जा रहा था। जाँच के क्रम में समय करीब 03:30 बजे एक दुपहिया वाहन रातु से बुढ़मु की ओर आता हुआ दिखाई दिया जिसको छापामारी दल द्वारा रुकने का ईशारा किया गया। परन्तु उक्त दुपहिया वाहन पर सवार दोनो व्यक्ति कुछ दूर पहले ही वाहन को सड़क से बाएँ ओर उतारकर गाड़ी छोड़कर पुलिस की ओर लक्षित कर जान मारने के नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिसके उपरांत छापामारी दल द्वारा आत्मरक्षार्थ संयमित रुप से जवाबी कार्यवाई करते हुए फायर किया गया जिसमें पुलिस बल के उपर लगातार फायर कर रहे दोनों अपराधकर्मी जख्मी हो गए। जिन्हें छापामारी दल द्वारा अपने नियंत्रण में लेकर विधिवत कार्यवाई करते हुए प्रारंभिक पूछताछ की गई जिसनें उक्त दोनो अपराधकर्मी द्वारा बताया गया कि इनके दो अन्य साथी ठाकुरगाँव से पूर्व इठे मोड़ के पास इनका इंतजार कर रहे हैं जहाँ से सभी मिलकर खलारी थाना क्षेत्र में कोयला साईडिंग पर फाईरिंग की घटना कारित करने की योजना है। उक्त जानकारी के पश्चात छापामारी टीम के कुछ सदस्यों द्वारा ठाकुरगाँव थाना क्षेत्र के ईठे मोड़ पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाई करते हुए एक महिन्द्रा बोलेरो में आ रहे राहु दुबे गिरोह के अन्य दो सक्रिय अपराधकर्मियों को गिरप्तार किया गया तथा उनके पास से लोडेड देशी पिस्टल एवं उनकी निशानदेही पर पकड़ाए महिन्द्रा बोलेरो से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र एवं जिंदा गोली बरामद किया गया। तत्काल छापामारी दल द्वारा बरामद सभी आग्नेयास्त्र, गोली, घटना में प्रयुक्त वाहन को विधिवत जप्त किया गया है एवं संलिप्त चारों अपराधकर्मियों को गिरप्तार किया गया है। इस संबंध में रातु थाना कांड सं0- 346/25, दिनांक 10.10.2025, धारा 121(1)/121(2)/132/109/111/3(5)/338/336(3)/317(5)/318 (4) BNS एवं 25 (1-b)a/26/27/35 Arms Act अंकित कर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।
गिरप्तारी अपराधकर्मी का नाम/पताः
01 साजन अंसारी उर्फ शाहिद अंसारी पिता- मुस्ताक अंसारी पता- रिवर साईड थाना- भरकंडा जिला- रामगढ़
- अमित कुमार गुप्ता उर्फ अमित कुमार पिता- दिनेश कुमार गुप्ता ग्राम- कुर्सीडीह थाना-बालीडीह जिला- बोकारो
- आतिश दास उर्फ एंकर दास पिता- शिवदयाल दास
- देवानंद दास पिता- रामेवर दास दोनो सा०- मधुपुर फुलची थाना- मार्गोमुंडा जिला- देवघर
बरामद सामानों की सूची।
- देशी पिस्टल मैगजीन सहित 08 (आठ) पीस
- देशी पिस्टल का मैगजीन
08 (आठ) पीस
- 7.65mm का जिंदा गोली 33 पीस

04.7.62mm का जिंदा गोली 09 पीस
- एक महिन्द्रा बोलेरो वाहन
- एक यामहा एफ० जेड दपहिया वाहन
वाहन
- अपराधकर्मियों का पहचान पत्र/आधार कार्ड
- मोबाईल फोन – 05 पीस
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी
- श्री प्रवीण पुष्कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची।
- श्री राम नारायण चौधरी पुलिस उपाधीक्षक खलारी, राँची।
- श्री राम नारायण सिंह पु० नि० सह थान प्रभारी रातु, राँची।
- श्री जयदीप टोप्पो पु०नि० सह थाना प्रभारी, खलारी, राँची।
- पु०अ०नि० धनंजय बैठा थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज राँची।
- पु०अ०नि० नवीन शर्मा, रातु थाना।
07.पु०अ०नि० संतोष यादव रातु थाना।
08.पु०अ०नि० छोटु कुमार रातु थाना।
- पु०अ०नि० अनुरंजन कुमार रातु थाना।
- स०अ०नि० बलेन्द्र कुमार, तकनिकी शाखा राँची,
- आ0/374 देवराज राम, रातु थाना
- शसस्त्र बल के जवान एवं तकनिकी शाखा के कर्मी
गिरप्तार अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास
01 साजन अंसारी उर्फ शाहिद अंसारी पिता- मुस्ताक अंसारी पता- रिवर साईड थाना भुरकुंडा जिला- रामगढ़ का
आपराधिक इतिहास-
- पतरातु थाना कांड सं0-96/19 धारा- 25 (1-बी) ए0/26 (1) आर्म्स एक्ट
62. पतरातु थाना कांड सं0-75/13 धारा-394/411 भा0द०वि०
- रजरप्पा थाना कांड सं0-57/20 धारा-213/120बी० भा०द०वि० एवं 42 कारा अधिनियम
- सरिया थाना कांड सं0-00/2024 धारा-379 भा०द०वि०
- सरिया थाना कांड सं0-00/2024 धारा-309 (4) बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
- एस0टी0 71/2021 धारा-385/487/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
- एस०टी० 138/2017 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी0)/26/35 आर्म्स एक्ट
- जी0आर0 277/2018 धारा- 392 भा०द०वि०
- एस0टी0 181/2015 धारा-399/02 भा०द० वि० एवं 25 (1-बी0)/26/35 आर्म्स एक्ट
- बोकारो थर्मल पावर जी0आर0 296/2018 धारा-385/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
- एस0टी 177/2018 धारा-25 (1-बी0)/26 आर्म्स एक्ट
- एस0टी0 101/2016 धारा-341/307/34/386/387 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
अमित कुमार गुप्ता उर्फ अमित कुमार पिता- दिनेश कुमार गुप्ता ग्राम- कुर्मीडीह थाना- बालीडीह जिला- बोकारो का
आपराधिक इतिहास
- सेक्टर 4 थाना कांड सं0 176/13 धारा 25 (1-B) a/26/35 Arms Act.
- सेक्टर – 4 थाना कांड सं0 39/13 धारा 302/120 (b) /34 IPC and 27 Arms Act.
- सेक्टर 4 थाना कांड सं0 150/13 धारा 364A/34 IPC
- चास थाना कांड सं0 467/15, धारा 385/387 भा०द० वि।
आतिश दास उर्फ एंकर दास पिता- शिवदयाल दास सा०- मधुपुर फुलची थाना- मार्गोमुंडा जिला- देवघर का आपराधिक
इतिहास ।
- हंसडीहा थाना कांड सं0 55/16, धारा 392 भा०द० वि।
- मधुपुर थाना कांड सं0-02/22, धारा 25 (1) (a)/25 (1-a4)/25(1-b)a/26 Arms Act.
- मधुपुर थाना कांड सं0-01/22, धारा 341/323/386/307/501/506 IPC 27 Arms Act.
- करों थाना कांड सं0-27/23, धारा 341/323/307/504/506/34 भा०द० वि।
- बुढई थाना कांड सं0-61/23, धारा 414/34 भा०द०वि० ।
- बगोदर थाना कांड सं000/2024, धारा 25 (1-A) /25(1-B)(a)/26/35 Arms Act.
- सारवां थाना कांड सं0-62/16,
- मधुपुर थाना कांड सं0 – 540/14
- मधुपुर थाना कांड सं0 – 119/22
10.ST No.-51/17, धारा 25 (1A)/26(2) Arms Act.
- ST No.150/17
- ST No.-09/17
13.ST No.397/13
देवानंद दास पिता- रामेश्वर दास सा०- मधुपुर फुलची थाना- मार्गोमुंडा जिला- देवघर का आपराधिक इतिहास
- जामा थाना कांड सं065/18, धारा 399/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-B)a/26/35 Arms Act.