Google search engine
Homeदेशdumka तुम्हें इंटरव्यू देकर भारत की छवि नहीं बिगाड़ सकती

dumka तुम्हें इंटरव्यू देकर भारत की छवि नहीं बिगाड़ सकती

महिला बाइक राइडर ने बरखा दत्त को धोया, दुमका गैंगरेप पर कहा तुम्हें इंटरव्यू देकर भारत की छवि नहीं बिगाड़ सकती देखे क्या बोला कंचन ने बरखा दत्त को दुमका विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में इस पर कंचन ने रिप्लाई किया, “एक महिला सोलो राइडर होने के नाते ये मेरा निजी रोष है जो मैंने सोशल मीडिया पर जाहिर किया। मैं जानती हूँ तुम मेरा इंटरव्यू क्यों लेना चाहती हो। सॉरी मैं रूचि नहीं लेती आपके मीडिया हाउस को कंटेंट देने में, जिससे मेरे महान देश भारत की छवि बिगड़े। मेरा बायो देखो जिस पर साफ लिखा है- राष्ट्र सर्वप्रथम। इस मामले में अब तक तीन लोग ही पकड़े जा चुके है और चार लोग फ़रार है पुलिस लगातार छापामारी कर रही है पकड़े गये युवकों का नाम प्रदीप किस्कु, राजन मरांडी, और सुखलाल हेंब्रोम है इन तीनों को न्यायिक हिरासत में कल ही भेज दिया गया था इस घटना को लेकर कंचन बहुत दुखी है इस मामले में

स्पेनिस महिला बाइकर से सामूहिक बलात्कार के मामले में झारखंड की बाइकर कंचन ने खेद जताया और न्यूज़ राँची से बात कर अपनी बात रखी

झारखंड की बाईकर गर्ल कंचन उगुरसैंडी ने इस घटना पर खेद जताया है और दोषीयों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कारवाई की मांग की है| कंचन ने कहा कि बिहार बंगाल और झारखंड को छोड़ उसने पुरे उत्तर भारत मे सोलो राईड की है उसे कहीं कोई समस्या नई आई| झारखंड जैसे राज्य में लॉ ऑर्डर बडी समस्या है | हमारे झारखंड मे महिला सुरक्षित नही है| न्युज रांची से बात करते हुवे कंचन ने आगे बताया कि कुछ माह पहले झारखंड टुरिज्म के एक अफसर ने बाइक से झारखंड को एक्स्प्लोर करने का न्योता दे रहे थे जिसे कंचन ने यह कहकर मना कर दिया था किउसे अपने घर झारखंड में अकेले घूमने में डर लगता है

RELATED ARTICLES

Most Popular