आओ इस नवरात्र में एक संकल्प लें नशा मुक्त रांची बनाएं l
आज राष्ट्रीय युवा शक्ति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई नवरात्र का समय चल रहा है लाखों लाख लोगों माता का एवं पंडाल का दर्शन करने रांची के सड़कों पर निकलेंगे, आज रांची शहर पूरी तरह सूखे नशे के चपेट में आ चुका है हमारे आने वाली पीढ़ी जो 12 साल से लेकर 25 वर्ष की उम्र में पूरी तरह चपेट में आ गई है इस नवरात्र में राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा रात्रि के समय शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर हाथों में तख्ती लेकर घूमने आए माता के भक्तों से अपील करेंगे,
पुत्र को पाने के लिए माता-पिता मंदिर मंदिर माथा टेकते हैं, और वही पुत्र चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, एवं इंजेक्शन के चपेट में है।आओ हम सब मिलकर नवरात्र में संकल्प लें सभी नौजवानों को नशा से बचाएं l*
आज की बैठक में मुख्य रूप से शैलेश नंद तिवारी, वीरेंद्र गोप, उमेश साहू, सोनू गुप्ता, नितेश वर्मा, आर्यन मेहता, रोहित यादव, हिमांशु लाल, अजीत गुप्ता,अनुराग तिर्की, मन्नू चौधरी, उपस्थित थे l
भवदीय
शैलेश नंद तिवारी
केंद्रीय प्रवक्ता
राष्ट्रीय युवा शक्ति