Google search engine
HomeअपराधAttack on police

Attack on police

चतरा के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरी बॉर्डर के बैरियो जंगल में बुधवार की शाम जिला बल और टीपीसी में हुये मुठभेड़ को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की लापरवाही के कारण दो जवान शहीद हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जंगल में पोस्ता की खेती नष्ट करने गई थी. जहां घात लगाकर नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. आधे से अधिक जवान बिना हथियार के ही गये थे.

बिना हथियार का अफीम नष्ट करने भेज दिया गया था
जो खबर सामने आ रही है जवानों के पास कोई हथियार नहीं था, जिसके कारण कवर फायरिंग नहीं कर पाए. सदर थाना का थाना प्रभारी ट्रेनिंग डीएसपी है. उन्होंने बिना वरीय पदाधिकारी को जानकारी दिए बिना हथियार के जवानों को अफीम नष्ट करने के लिए भेज दिया था. सुबह में यह जानकारी थी कि नक्सलियों का मूवमेंट होने वाला है, इसके बावजूद अफीम नष्ट करने के लिए ले जाया गया.

मामले में जिले के वरीय अधिकारी ने कहा कि यह सूचना गलत है कि जवानों को बिना हथियार का भेजा गया. आर्म्ड फोर्स भी थे उसने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

Most Popular