प्रसंग-सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-202/24 दिनांक-18.04.24, धारा-21 (बी)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट-1985
दिनांक-18.04.24 को वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय, राँची को गुप्त सूचना मिला कि सासाराम (बिहार) से एक व्यक्ति ब्राउन सूगर (मादक पदार्थ) लेकर राँची, सुखदेवनगर क्षेत्र में सप्लाई करने आ रहा हैइस सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, राँची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद उक्त सूचना का सत्यापन के क्रम में सूचना मिला कि आकाशवाणी रातू रोड के पास कुछ लोग ब्राउन सूगर का खरीद-बिक्री करने वाले है। इस पर वहाँ पहुँचने पर कुछ लोग भागने लगा। इसमें से एक व्यक्ति को पकडा गया। पकड़ाये व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो उसके पास से ब्राउन सूगर बरामद किया गया हैनाम पता पूछने पर वह अपना नाम पिन्टु साह उम्र-36 वर्ष, पिता-मुन्नी लाल साह, सा०-लाहुआरा, थाना-करगहर, जिला-रोहतास, बिहार बताया। उनसे ब्राउन सूगर का खरीद-बिक्री का अनुज्ञप्ति माँगा तो उनके पास नहीं पाया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वह सासाराम से राँची में ये लोगों को मादक पदार्थ (ब्राउन सूगर) सप्लाई करता है और बीच-बीच में राँची लाकर भी देता है। आज भी कुछ लोगों को सासाराम से राँची में ब्राउन सूगर लेकर देने आया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
पिन्टु साह उम्र 36 वर्ष, पिता-मुन्नी लाल साह, सा०-लाहुआरा, थाना-करगहर, जिला-रोहतास, बिहार
अपराधिक इतिहास-
सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-177/24, दिनांक-07.04.24, धारा-21 (बी)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट-1985
काण्ड में बरामद सामानों की सूची-
(1) 01 पारदर्शी प्लास्टिक में ठोस नशीला पदार्थ ब्राउन शूगर जिसका वजन 26 ग्राम एवं
(2) एक ब्लु रंग का नोकिया कंपनी का किपैड मोबाईल जिसमें एयरटेल कपनी का 8581044108 लगा हुआ