HomeBlogरांची: ई-रिक्शा चालक की बांधकर पिटाई करने वाला गिरफ्तार, सद्दाम को पुलिस...

रांची: ई-रिक्शा चालक की बांधकर पिटाई करने वाला गिरफ्तार, सद्दाम को पुलिस ने सड़क पर घुमाया

रांची: ई-रिक्शा चालक की बांधकर पिटाई करने वाला गिरफ्तार, सद्दाम को पुलिस ने सड़क पर घुमाया

यह काण्ड वादी मो० जाहिद, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता स्व० मो० खुर्शीद डाइवर सा० नेजाम नगर खेत मुहल्ला थाना हिन्दपीढ़ी जिला रांची के लिखित आवेदन के आधार पर विरूध गोठ समीर उर्फ नायक उर्फ सद्राम, पिता मो० वजीर खान उर्फ वजीर, पता हिन्दपीवी ग्वाला टोली, जिला रांची एवं उसके गैंग के अन्य 07-08 अज्ञात लोगों के द्वारा वादी मो० जाहिद की ई-रिक्सा को रोककर जानलेवा हमला करने के आरोप में प्रतिवेदित हुआ है। जिसका विड़ियो सोशल मिडिया पर वायरल चल रहा हैउक्त अभियुक्तों ने घटना का अंजाम देकर घर से फिरार चल रहे थे। दिनांक-30.03.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली की कांड में संलिप्त वांछित अभियुक्त राज्य से बाहर भागने के फिराक में है और अभी अपने घर में छुपा हुआ हैइस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक नगर रांची के नियत्रण में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों ने कुशलता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उक्त अभि- मो० समीर उर्फ नायक उर्फ सद्धाम, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता मो० वजीर खान उर्फ वजीर, पता हिन्दपीढी ग्वाला टोलीजिला रांची के घर का घेराबंदी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

जप्त समान कि विवरणी –

  1. उक्त गिरफ्तार अभियुक्त का स्कीन टच मोबाईल फोन।

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता –

मो० समीर उर्फ नायक उर्फ सद्वाम, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता मो० वजीर खान उर्फ वजीरपता हिन्दपीढ़ी ग्वाला टोली, थाना हिन्दपीढी, जिला रांची।

RELATED ARTICLES

Most Popular