धनबाद ग़ोमो दो रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत घटना आज सुबह शनिवार सुबह चार बजे के आस पास की है हादसा 18623 डाउन इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस से हुई है मृतकों की पहचान मोहन कुमार शर्मा और राहुल कुमार के रूप में हुई है। दोनों बिहार के रहने वाले थे और चंद्रपुरा डिपो के कर्मचारी थे।राहुल कुमार बिहार के अर्वल का रहने वाला था जबकि मोहन शर्मा सहरसा का रहने वाला था पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ले गई है बॉडी