दिनांक-11.02.24 को रात्रि 10:20 बजे करीब सुखदेवनगर थाना के अन्तर्गत राजाहता लेन, संस्कृत कॉलेज, किशोरगंज के पास अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को अपने दोस्त विक्रम अग्रवाल से मिलकर लौटने के कम में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दिया गया था। इस काण्ड का उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक (नगर) राँची के दिशा निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गयाइसके बाद एस०आई०टी० टीम के द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहराई से अनुसंधान किया गया तो इस काण्ड के वादी विकम अग्रवाल जो इस घटना में घायल अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा के मित्र है के द्वारा ही पैसा का लेन देन जो 10 लाख के बदले तीन माह में 30 लाख रूपया विकम अग्रवाल से लेने वाला था। और विकम अग्रवाल के द्वारा 20 लाख रूपया तक लौटा भी दिया गया था। फिर भी अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा 30 लाख रूपया माँग रहा था, परन्तु बीच में विकम अग्रवाल के द्वारा कलकता साल्ट लेक वाला जमीन जो 63 कट्टा जमीन है उसको बंधक रखकर प्राईवेट कम्पनी से 30 करोड रूपया लोन ले रहे थे। उसकी जानकारी अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को हो गया तो वह 30 लाख के जगह 01 करोड़ मॉगने लगे और पिछले 2-3 माह से पैसा के लिए ज्यादा ही दबाव देने लगाइसपर विकम अग्रवाल परिचित संजय अग्रवाल से इन परेशानी के बारे में बताया और अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को रास्ते से हटाने के लिए आदमी खोजने लगा। इस पर संजय अग्रवाल के द्वारा जो उनके साथ कबाड़ी का व्यापार करने वाले अरबिन्द महतो से सम्पर्क किया और अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा की हत्या के लिए 05 लाख रूपया में तय हुआ। एडवांस के रूप में विकम अग्रवाल के द्वारा 55 हजार रूपया संजय अग्रवाल के माध्यम से अपराधियों को भेजा गया। बाकी पैसा काम पूरा होने के बाद देने की बात तय हुआ था और घटना के दिन योजना के अनुसार रात्रि 09:30 बजे अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को विकम अग्रवाल के द्वारा पैसा हिसाब किताब कर लेने की बात को लेकर बुलाया गया। और उसके बाद अपराधियों को भी इसकी जानकारी दिया गया। इसके बाद जैसे ही अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा, विकम अग्रवाल के घर से निकले तो घात लगाये अपराधियों के द्वारा उनके उपर पीछे से फायरिंग किया गया। इसपर अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को कमर के उपर गोली लगी और भाग कर पुनः अपना मित्र विकम अग्रवाल के घर घूस गये। उसके बाद अधिवक्ता को विकम अग्रवाल और उसके भाई के द्वारा पल्स अस्पताल ईलाज हेतु ले गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1विकम अग्रवाल (इस काण्ड के वादी) पे०-विष्णु अग्रवाल सा०-राजा हाता लेन, किशोरगंज, थाना-सुखदेवनगर
- संजय अग्रवाल उम्र 43 वर्ष पे० अशोक प्रसाद अग्रवाल सा०-बोड़ेया, बी०एस०एन०एल० टॉवर, थाना-कांके, जिला-राँची, स्थायी पता-पुनर्वास क्षेत्र, तांतरी, तुपकाडीह, थाना-जरीडीह, बोकारो ।
- रामु कुमार उम्र 35 वर्ष पे०-देवेन्द्र यादव सा०-मोकामा, शिकारीचक, थाना-मोकामा, जिला-पटना, बिहार