कांड का सारांश यह है कि दिनांक- 19.07.2024 को रात्रि अभिषेक कुमार (मृतक) एवं उसके दोस्त कुमार प्रिंस के साथ हरमु फल मंडी के पीछे हरमु नदी के किनारे गांजा खरीदने के लिये गये थे। गांजा खरीदने उपरांत अभिषेक कुमार (मृतक) एवं प्रिंस कुमार जब वापस आ रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दोनों को रोककर उनसे साथ मारपीट करते हुए मोबाईल पर्स एवं पैसा लूटने का प्रयास किया अभिषेक कुमार के द्वारा पैसा एवं मोबाईल नही दिये जाने के कारण अभिषेक कुमार को अपराध कर्मियों के द्वारा गोली मार दिया गया, जिससे घटना स्थल पर ही अभिषेक कुमार की मृत्यु हो गयी। इस संदर्भ में कुमार प्रिंस के फर्दबयान के आधार पर अरगोडा थाना कांड सं0-184/2024, दिनांक 20.07.2024, धारा 309/103/3 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया। कांड का उद्भेदन हेतु त्वरित अनुसंधान एवं छापामारी टीम का गठन कर कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मीयों 1. मो० दानिश उम्र करीब 29 वर्ष पिता मो० नसीम पता खेत मुहल्ला छोटा तलाब थाना हिंदपीढी, राँची 2. मो० अरमान उर्फ बाबु उम्र करीब 19 वर्ष, पिता मो० कलाम, पता निजामनगर, थाना हिंदपीढी, राँची, 3. मो० साहिल, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता मो० नसीम पता खेतमुहल्ला थाना अरगोड़ा, राँची को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से लुटा हुआ दो मोबाईल व पर्स एवं 700/- रुपये को बरामद किया गया तथा कांड में अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुश, एक चाकु बरामद कर जप्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
- मो० दानिश उम्र करीब 29 वर्ष पिता मो० नसीम पता खेल मुहल्ला छोटा तलाब थाना हिंदपीढी, राँची
- मो0 अरमान उर्फ बाबु उम्र करीब 19 वर्ष, पिता मो० कलाम, पता निजामनगर, थाना हिंदपीढी, राँची
- मो० साहिल, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता मो० नसीम पता खेतमुहल्ला थाना अरगोड़ा, राँची
जप्त प्रदर्श
- कांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा
- एक जिंदा कारतुस
- कांड में प्रयुक्त चाकु
- अभियुक्त के पास से उनका दो स्मार्ट फोन
- कांड में लुटे गये दो स्मार्ट फोन
- कांड में लुटे गया पर्स