Google search engine
Homeटॉप न्यूज़हजारों भक्त पहाड़ी मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण किये और आरती का आनंद...

हजारों भक्त पहाड़ी मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण किये और आरती का आनंद लिए (पुरा पढ़े)

हजारों भक्त कतारवध होकर पहाड़ी मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण किये

महाकाल बाबा का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती किया गया

आज दिनांक 08-09-2024 दिन रविवार को राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति के द्वारा पवित्र सावन माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मी ,मंदिर के कर्मचारी एवं पहाड़ी बाबा के सेवा में लगे सेवक सबको
सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से किया गया , उसके बाद सभी को प्रशस्ति पत्र राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांझी , राँची विधायक सी पी सिंह , प्रभात खबर संपादक विजय पाठक ,पूव आयुक्त जटाशंकर चौधरी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ,वीरेंद्र त्रिपाठी, समिति के सचिव राकेश सिन्हा , कोषाध्यक्ष विनोद कुमार , वित्त प्रभारी राजेश साहू , प्रवक्ता बादल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया ,उसके बाद महाकाल बाबा एवं माँ काली का भोग लगा कर सभी भक्तो के बीच मे प्रसाद वितरण किया गया । मंदिर मुख्य द्वार पर हजार भक्त कतारवध हो कर महाप्रसाद ग्रहण किये । उसके बाद बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया एवं सभी अतिथियों की उपस्थिति में महाआरती किया गया । महाभोग में कविता पाठक का अहम योगदान रहा।
सारा कार्यक्रम राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति के अध्यक्ष पूर्व गृह सचिव N N पांडेय जी , सचिव राकेश सिन्हा के निर्देशानुसार एवं देख रेख में किया जा रहा हैं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, वित्त प्रभारी राजेश साहू , प्रवक्ता बादल सिंह , अरुण वर्मा ,राजेन्द्र सिंह, राजीव वर्मा , शुभाशीष चटर्जी , राम सिंह , संजना शर्मा ,राखी कौर,स्वपना चटर्जी , स्वेता सिंह , अर्चना मिर्धा , स्वीटी गुप्ता , मुरारी मंगल , उदय चौधरी , दिलीप गुप्ता,खुशबू गुप्ता , रंजीत पांडेय , मीरा गुप्ता ,हनी चटर्जी, दीपक नंन्दा ,सुनील गुप्ता शेरू , बद्री , प्रदीप ठाकुर ,बेबी सिंह ,अशोक बजाज ,नवीन पपनेजा ,बबलू , रितेश पाठक ,अमन सिंह , आदि लोग हैं

    *निवेदक*
 *बादल सिंह*
   *प्रवक्ता* 

राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति

RELATED ARTICLES

Most Popular