Google search engine
Homeranchiसैकड़ो बाल कांवड़ ने महाकाल बाबा पर जलाभिषेक कियाबोल बम के नारों...

सैकड़ो बाल कांवड़ ने महाकाल बाबा पर जलाभिषेक कियाबोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी मंदिर गूँजता रहा

श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के तत्वावधान में आज भव्य और विशाल बाल कांवड़ यात्रा हटनिया तालाब , राजभवन के समीप से छोटे छोटे बच्चों ने पैदल ,रातू रोड चौक होते हुए पहाड़ी मंदिर, महाकाल बाबा पर जलाभिषेक किया । बाल शिव -पार्वती के जीवंत स्वरूप ने सबका मनमोहन लिया । ताशा पार्टी एवं डीजे के धुन पर सभी लोग झूमते हुए , शिवमय होकर पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक किया । सुबह 9 बजे हटनिया तालाब द्वार पर राँची विधायक सी पी सिंह , कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कुमार राजा , महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू ,प्रवक्ता बादल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से आरती कर बाल कांवड़ को प्रस्थान किया गया , रास्ते मे सबका जगह जगह स्वागत किया गया । सभी बच्चे बहुत ही उतसाहित हो कर कांवड़ लेकर चल रहे थे पूरा रास्ता छोटे बच्चों के बोल बम के जयकारों से गूँजता रहा । पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर पूव आयुक्त जटा शंकर चौधरी , मंदिर के पुजारी मनोज बाबा एवं अन्य लोगो के द्वारा आरती कर सबका स्वागत किया गया । आज पहाड़ी मंदिर में काफी भीड़ रहा , सभी लोग कतारवध होकर अरघा से पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किये । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश साहू , बादल सिंह , स्वीटी गुप्ता , मीरा गुप्ता , संजना शर्मा ,सुधांशु सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।ये जानकारी बादल सिंह के द्वारा दिया गया।

बादल सिंह
प्रवक्ता
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर
9334347352

RELATED ARTICLES

Most Popular