राँची में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता को मारी गोली
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के संस्कृत कॉलेज स्थित राजाहाता के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा अधिवक्ता रवि शंकर मिश्र पर गोलीबारी किया जिससे वे घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के सहयोग से उसे प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा के पीठ में गोली लगी जिससे वो जमीन पर गिर पड़े और तुरंत अपराधी गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।