Google search engine
Homeranchiलगभग दो लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया...

लगभग दो लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया (पुरा पढ़े)

लगभग दो लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया

प्रातः 3 बजे सरकारी पूजा उपरांत भक्तो के लिए पट खोला गया

पहाड़ी मंदिर में अरघा से जल डाले भक्त
बोलबम के जयकारों से गूंजा पहाड़ी मंदिर

पवित्र सावन माह का शुरुआत आज सोमवार से शुरू हुआ ,72 वर्षो के बाद ऐसा संयोग हुआ सावन माह का शुरुआत और समापन सोमवार से होगा।
रात्रि 1 बजे से ही भक्त पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक के लिए कतारवध दिखे, प्रातः 3 बजे पूरे सनातनी विधि-विधान से , रुद्रा अभिषेक कर उपायुक्त राहुल सिन्हा , सदर अनुमंडल प्राधिकारी उत्कर्ष कुमार , राँची पहाड़ी विकाश समिति के अध्यक्ष N N पांडेय , पूर्व आयुक्त जटा शंकर चौधरी , प्रवक्ता बादल सिंह , JMM प्रवक्ता बबलू पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा किया गया , पूजा उपरांत अरघा लगा कर सभी भक्तो के लिए पट खोला गया । लगभग 2 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया । बोलबम के जयकारों से पहाड़ी मंदिर गूंज उठा । जिला प्रशासन एवं राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति के सदस्य , स्वयं सेवी संस्था के लोग प्रवेश द्वार से निकाश द्वार तक मौजूद रहे एवं सभी भक्तो के सुरक्षा एवं बेहतर सुविधा के लिए तत्पर रहे । सभी भक्तो के लिए ऊपर मंदिर में लोटा और जल का व्यवस्था किया गया एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराया गया ।।। आज के कार्यक्रम को सफल आयोजन में मुख्यरूप से राँची पहाड़ी विकाश समिति के अध्यक्ष N N पांडेय , पूर्व आयुक्त जटा शंकर चौधरी , सचिव राकेश सिन्हा , विनोद कुमार , राजेश साहू , बादल सिंह , राजेन्द्र सिंह , अजय सिंह , अमन सिंह , शेरू , अंकित कुमार , प्रदीप , दिलीप , नीलेश , समीक्षा शर्मा , जय सोनी , संजना शर्मा , पुजारी पिंटू बाबा , मनोज मिश्रा एवं मंदिर स्टॉफ का अहम योगदान रहा । 70 से 80 पहान लोग रात्रि से ही अपनी सेवा दिए ।

बादल सिंह
प्रवक्ता
राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति
9334347352

RELATED ARTICLES

Most Popular