Homeटॉप न्यूज़रीबॉक (आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल) ने रांची में अपनी नई एक्सक्लूसिव...

रीबॉक (आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल) ने रांची में अपनी नई एक्सक्लूसिव दुकान का उद्घाटन किया

रीबॉक (आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल) ने रांची में अपनी नई एक्सक्लूसिव दुकान का उद्घाटन किया

हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज रीबॉक (आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल) ने रांची में अपनी नई एक्सक्लूसिव दुकान का उद्घाटन किया। यह दुकान 56C रतनलाल सुरजमल कंपाउंड, रोशपा टावर के सामने स्थित है।

इस उद्घाटन समारोह में आजसू प्रमुख श्री सुदेश महतो जी मुख्य अतिथि रहे और कंपनी की तरफ़ से ऋषभ, सचिन शर्मा और नीलम उपस्थित रहे ।

हमारी नई दुकान में आपको रनिंग, वॉकिंग, ट्रेनिंग, स्पोर्ट्स फुटवियर और कपड़ों की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी। साथ ही, रीबॉक के नए एडिशन मैक्सफोम+ को रनिंग कैटेगरी में और डीएमएक्स कम्फर्ट+ को वॉकिंग कैटेगरी में शामिल किया गया है। ये दोनों इनोवेटिव प्रोडक्ट्स आपके अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे।

पता: 56C रतनलाल सुरजमल कंपाउंड, रोशपा टावर के सामने, रांची

RELATED ARTICLES

Most Popular