बद्री भवन लाहकोठी रातु रोड कल रात एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया घर के सभी लोग अपने परिचित की शादी में बाहर गये थे आज सुबह साढ़े पांच बजे घर आये तो देखा अलमारी खुला हुआ है और सारा सामान अस्तब्यस्त जाँच करने पर अलमारी में रखा क़रीब डेढ़ लाख जो मकान निर्माण के लिए रखा गया था और पलंग के बॉक्स में रखा सोने का अंगूठी और बाली मूल्य क़रीब पचास हज़ार और कुछ पीतल का बरतन लोहे का छड़ और कुछ ज़रूरी काग़ज़ात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया