राजस्थान का अफीम डोडा तस्कर राँची पुलिस की गिरफ्त में, भारी मात्रा में डोडा बरामद
दिनांक- 13/07/2024 को दिन में वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची को NH-33 मुख्य सड़क के रास्ते तमाड़ की ओर से नामकुम की ओर एक अफीम डोडा लदा कन्टेनर ट्रक सं0- HR-38S-4743 के आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, राँची के नेतृत्व में नामकुम थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं QRT बल को शामिल करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्राप्त आसूचना पर सत्यापन व त्वरित आवश्यक कार्रवाई करते हुए नामकुम थाना के रामपुर स्थित टाटा रोड पंजाबी ढाबा के पास वाहन चेकिंग लगाकर कन्टेनर ट्रक सं0- HR-38S-4743 को पकड़ा गया। वाहन चालक से पुछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन में चावल लदे होने की बात कही गयी तथा MAA DIWARI RICE MILLS PVT. LTD. GOSAIDH, BUNDU N.H-33 RANCHI NO-1148 एवं M/S JHARKHAND LUDHIYANA TRANSPORT LORRY BROKER NO-649 AND COMMISSION AGENT NH-33 P.O- KUJU, RAMGARH CANTT. JHARKHAND-825316 का दस्तावेज प्रस्तुत किया गया, जिसे देखने से संबंधित कागजात चावल से संबंधित होना पाया गया, परन्तु वाहन का भौतिक निरीक्षण करने पर ट्रक में अफीम डोडा से भरा हुआ 198 प्लास्टिक बोरा पाया गया। छापामारी दल को स्पष्ट हो गया कि डोडा आपूर्तिकर्ताओं एवं तस्करो द्वारा षडयंत्र पूर्वक चावल का फर्जी कागजात बनाकर उसके स्थान पर अफीम डोडा का अवैध व्यापार, परिवहन व तस्करी किया जा रहा है। वाहन चालक से नाम पता पुछने पर अपना नाम राकेश बिश्रोई पिता- भबर लाल, सा०- अरटिया खुर्द, थाना- भोपालगढ़ जिला- जोधपुर, राज्य- राजस्थान बताया तथा उसे फर्जी दस्तावेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा डोडा सहित कन्टेनर ट्रक स०- HR-38S- 4743, एक एन्ड्रॉयड मोबाईल, एक कीपैड मोबाईल एवं चावल से संबंधित फर्जी दस्तावेज को विधिवत जप्त किया गया। चालक राकेश बिश्रोई द्वारा बताया गया कि उक्त डोडा को दलभंगा-कुचाई, सरायकेला-खरसावाँ से अफीम डोडा आपूर्तिकर्ता द्वारा लोड कर चावल का फर्जी कागजात तैयार कर राँची होते हुए जोधपुर (राजस्थान) ले जाया जा रहा था। तत्पश्चात 1. कन्टेनर ट्रक चालक राकेश बिश्नोई पिता- भबर लाल, सा०- अरटिया खुर्द, थाना- भोपालगढ़ जिला- जोधपुर, राज्य राजस्थान, 2. कन्टेनर ट्रक वाहन सं0- HR-38S-4743 के मालिक राजेश बिश्रोई उर्फ राजू बिश्रोई 3. MAA DIWARI RICE MILLS PVT. LTD. GOSAIDH, BUNDU N.H-33 RANCHI NO-1148 के सचालक/ Proprietor 4. M/S JHARKHAND LUDHIYANA TRANSPORT LORRY BROKER NO-649 AND COMMISSION AGENT NH-33 P.O- KUJU, RAMGARH CANTT. JHARKHAND- 825316 के संचालक / Proprietor एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अवैध डोडा ले जाने तथा उसका व्यापार करने के आरोप में नामकुम थाना कांड सं0-270/24 दिनांक- 13/07/2024 धारा-338/336(3)/340(1)/61(2) BNS. 2023 एवं 15 (c)/18(b)/22(c)/25/29 NDPS Act दर्ज किया गया तथा चालक राकेश बिश्नोई पिता- भबर लाल, सा० अरटिया खुर्द, थाना- भोपालगढ़ जिला जोधपुर, राज्य राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान जारी है। पुछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त राजस्थान अफीम तस्करों के सम्पर्क में रहकर अवैध व्यापार में संलिप्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता :-
- राकेश बिश्नोई पिता- भंबर लाल, सा०- अरटिया खुर्द, थाना- भोपालगढ़ जिला- जोधपुर, राज्य- राजस्थान
जप्त किये गये सामानों की विवरणी :-
- डोडा-4018 कि०ग्रा०
- कन्टेनर ट्रक-01 (रजिस्ट्रेशन नं- HR-38S-4743)
- मोबाईल – 02 अदद् (एन्ड्रॉयड मोबाईल-01, कीपैड मोबाईल-01) 04. चावल से सबंधित फर्जी दस्तावेज
छापामारी दल/ अनुसंधान में शामिल पदाधिकारियों/ कर्मियों का नाम :-
- श्री अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, राँची
- पु०अ०नि रंजीत कुमार, नामकुम थाना, राँची
- पु०अ०नि० मिथुन कुमार, नामकुम थाना, राँची
- स०अ०नि० तारकेश्वर प्रसाद केसरी, नामकुम, राँची
- QRT के सशस्त्र बल