Google search engine
Homeटॉप न्यूज़राजस्थान का अफ़ीम तस्कर राँची पुलिस के गिरफ़्त में (पूरा पढ़े)

राजस्थान का अफ़ीम तस्कर राँची पुलिस के गिरफ़्त में (पूरा पढ़े)

दिनांक 04.04.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुप्त सूचना मिली कि ओ०पी० प्रभारी खरसीदाग को खूंटी की तरफ से एक अफीम डोडा लदे ट्रक टेलर गाड़ी-RJ19GD-9700 के आने की सूचना प्राप्त हुई। वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम, ओ०पी० प्रभारी खरसीदाग ओ०पी० एवं सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना कर त्वरित सत्यापन व कार्रवाई करते हुए दशमाईल चौक चौक के पास वाहन चेकिंग लगाकर ट्रक टेलर गाड़ी सं०-RJ19GD- 9700 को पकड़ा गया। वाहन का भैतिक निरीक्षण करने पर ट्रक में आलू के बोरे से दबा कर रखा गया अफीक डोडा से भरा 116 बोरा पाया गया। चालक रमेश विश्नोई पे० सुरेश विश्नोई सा० मोज कोर थाना देचु जिला फलोदी (जोधपुर) राजस्थान को विधिवत गिरफ्तार किया गया डोडा सहित ट्रक को विधिवत जप्त किया गया। चालक के द्वारा बताया गया कि दशमफॉल के अलग-अलग क्षेत्र में सोमा मुण्डा एवं प्रवीण मुण्डा, खूटी के अलग-अलग क्षेत्र में लुसा पाहन (अडकी) एवं उत्तर प्रदेश का रहने वाला ताहिर इन लोगों से लाईजिनिंग का काम करते है एवं डोडा लदी गाडी को खूँटी व राँची के ग्रामीण व जंगली क्षेत्र से लोड करने का काम करते है। यह भी बताया गया कि मुख्य तस्कर व माल का मालिक सतबीर सिंह पे० जगदीश सा० मुकलाबा थाना मुकलावा जिला अनुपगढ (श्री गंगानगर) राजस्थान के कहने पर डोडा को खूटी से राँची होते हुए राजस्थान ले जाया जाता है और मालिक के बताये अनुसार पते पर उसकी आपूर्ति की जाती है। आगे बताया गया कि सोमा मुण्डा, प्रवीण मुण्डा, लुसा पाहन, ताहिर के द्वारा मालिक के कहे अनुसार डोडा दिया जाता है और बदले में मालिक के तुपूदाना स्थित भाड़े के मकान में आकर पैसे का लेन-देन किया जाता है। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस तस्करी में संलिप्त लुसा पाहन पे० बाचो पाहन, सा० बरागड़ा रउता. थाना अड़की जिला खूँटी (झारखण्ड), ताहीर पे० स्व० नयाज अहमद सा० खैलम सा० अड़की जिला अलिगंज (उत्तर प्रदेश), प्रवीण मुण्डा पे० स्व० बुका मुण्डा सा० ओरोडीह थना दशमफॉल जिला रॉची (झारखण्ड) एवं सतबीर उर्फ सतपाल पे० जगदीश सा० मुकलीावा थाना मुकलव जिल अनुपगढ (राजस्थान) एवं सोमा मुण्डा पे० स्व० आचु मुण्डा सा० ओरोडीह थाना दशमफॉल जिला रॉची (झारखण्ड) को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से कुल 11,50,000/-रू० तथा हुण्डई क्रेटा वाहन जप्त किये गये। गिरफ्तार उक्त अभियुक्तों के द्वारा इस अवैध पोस्ते की तस्करी में अपना अपराध स्वीकार किया गया है। रॉची पुलिस के द्वारा अफीम तस्करों के इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है व शामिल तस्करों के विरूद्ध छापेमारी की जा

RELATED ARTICLES

Most Popular