Google search engine
HomeBlogरांची फिरायालाल चौक के पास आम लोगों के द्वारा एक मोबाइल चोर...

रांची फिरायालाल चौक के पास आम लोगों के द्वारा एक मोबाइल चोर को पकड़कर रखा गया जिसे पुलिस ने पकड़ा तीन मोबाइल बरामद (पूरा पढ़े )

कोतवाली थाना काण्ड सं0-11/25, दिनांक-11/01/25, धारा-117(4)/117(5)

बी0एन0एस0-2023 |

आज दिनांक- 11/01/2025 को समय करीब 10.35 बजे प्रथम ओ०डी० पदाधिकारी पु०अ०नि० चन्द्रमोहन बारला को सूचना मिली कि फिरायालाल चौक के पास आम लोगों के द्वारा एक मोबाइल चोर को पकड़कर रखा गया है, इससे वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना में उपलब्ध बल के साथ प्रथम ओ०डी० पु०अ०नि० चन्द्रमोहन बारला फिरायालाल चौक सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतू पहुँचे तो पाये कि वहाँ आम लोगो का भिड़ लगा हुआ पाया तथा भिड़ के बिच में एक व्यक्ति को पाया जिसे लोगो के द्वारा मोबाईल चोर बताया जा रहा था उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम बसीम अंसारी, उम्र करीब-27 वर्ष, पिता-स्व० मो० जुमन अंसारी, पता-अक्सा मस्जिद के पास न्यू आजाद नगर अमन सोसाइटी गेट नं0-01, थाना- भुली, जिला- धनबाद एवं स्थाई पता- मदीनानगर वासेपुर, थाना- बैक मोड, जिला-धनबाद बताया और उसके पास से चोरी किया तीन मोबइल को बरामद कर विधिवत जप्त कर थाना लाया गया तथा काण्ड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तो का नाम पताः-

  1. बसीम अंसारी, उम्र करीब-27 वर्ष, पिता-स्व० मो0 जुमन अंसारी, पता-अक्सा मस्जिद के पास न्यू आजाद नगर अमन सोसाइटी गेट नं0- 01, थाना-भुली, जिला- धनबाद एवं स्थाई पता- मदीनानगर वासेपुर, थाना- बैक मोड, जिला-धनबाद

अभियुक्त का पूर्व का अपराधिक इतिहासः-

  1. रामपुरहाट थाना काण्ड सं0-279/18 (GR-901/2018) (पं0 बंगाल)
  2. आसनसोल (S) थाना काण्ड स0-213/2020 (पं0 बंगाल)

अभियुक्त के पास से बरामद समानः-

  1. एक ओपो कम्पनी का मोबाइल फोन जिसका IMEI No-864258050344059
  2. एक ओपो कम्पनी का मोबाइल फोन जिसका IMEI No- 869637043648574
  3. एक विभो कम्पनी का मोबाइल फोन जिसका IMEI No- 863935052500090
RELATED ARTICLES

Most Popular