Google search engine
Homeअपराधरांची// किशोरगंज चौक के पास से अपहृत प्लाई कारोबारी अमित गुप्ता को...

रांची// किशोरगंज चौक के पास से अपहृत प्लाई कारोबारी अमित गुप्ता को 4 घंटे के अंदर रांची पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।(पूरा पढ़े)

दिनांक-09/06/02024 की रात्रि करीब 10.00 बजे सूचना मिली कि कोतवाली थाना अंतर्गत किशोरगंज चौक नियर गोयल्स सेनेटरी के पास से एक प्लाईवुड व्यवसायी अमित गुप्ता नाम के व्यक्ति का कुछ लोगो के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। तथा अपहरणकर्ता उसे एक ब्लैक रंग की स्कोर्पियों गाड़ी में उठाकर ले गये है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर राँची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और रॉची शहर के सभी रास्ते पर चेक नाका लगाकर गठित टीम के द्वारा अपराधियों का पीछा एवं घेराबंदी किया जाने लगा तथा अपराधियों के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर उनका पीछा किया जाने लगा पीछा करने के क्रम में अपराधी अपर्हत प्लाईवुड व्यवसायी अमित गुप्ता को लेकर पहले तुपुदाना की ओर लेकर भागे। लेकिन पुलिस दबिश को बढ़ता हुए देख कर वे उसे खरसीढाग ओ०पी० की तरफ लेकर गये। जहाँ पुलिस की चेकिंग पार्टी को देख कर वे पुनः गाडी घूमाकर दलादली की ओर रिंग रोड की तरफ भागे। परंतु उत्त क्षेत्र में भी पुलिस की सक्रियता देख कर रिंग रोड से अपराधियों के द्वारा अपहता व्यसायी को खुटी की ओर ले जाने की सूचना मिली। इस पर तुपुदाना ओ०पी० के पास चेक नाका लगाकर पुलिस के द्वारा चेकिंग शुरु किया गया तो पुलिस को देखकर अपराधी पुनः तेजी से वापस राँची की तरफ स्कोर्पियों गाडी को घूमा कर भागने लगा । इसके बाद पुलित्त के टीम के द्वारा उसका पीछा किया जाने लगा तो अपराधकर्मी धुर्वा डैम होते हुए धुर्वा गोलचक्कर की ओर भागने लगे तो पुलिस टीन के द्वारा शालीनार मार्केट के पास घेरबंदी कर अपराधकर्मीयों को पकड़ लिया गया । साथ में अपईत प्लाईवुड व्यवसायी अमित गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त्ता का नाम पताः-

  1. अनरनाथ तिवारी, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता-अभयनाथ तिवारी, सा०-चाईबासा टोली हटिया, थाना जगन्नाथपुर, जिला

राँची। 2. राजीव सिंह. उम्र करीब 32 वर्ष निता-रामकिशोर सिंह ता-ऐन्सलरी चौक बीसाइड, हनुमान मंदिर टुपुदाना, थाना दुनुदाना

जिला राँची।

  1. विशाल सिंह राना, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता-राननुकार सिंह, पत्ता-लोअर चुटिया नियर प्रेमसन मोटर, थाना नानकुन जिला

राँची। 4. काजल कुमारी उम्र करीब 32 वर्ष, पिता-रानपुकार सिंह, पता-ओअर चुटिया नियर प्रेमसन मोटर थाना मालकुम जिला

गिरफतार अभियुक्त राजीव सिंह. उम्र करीब 32 वर्ष पिता-रामकिशोर सिंह. सा० ऐन्सलरी चौक बीसाइड, हनुमान मंदिर

इनुदाना. थाना टुपुदाना जिला राँची का पुर्व अपराधिक इतिहास ।

  1. नानकुम थाना काण्ड सं0-180/2023, दिनांक 12/04/2023, घारा-357/342/325/379 भा०व०थिए।
RELATED ARTICLES

Most Popular