श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
धाना- धुर्वा रांची झाररणण्ड
विजय दिनलाई, गामी गवान और मारपीट करने के संबंध में
महाभय ,
मैं रंजीत टोप्नो पिता स्वा लाजराम टोप्नी पता- गांव पोटाब वङ्काटोली थाना उड़ीसा एवं वर्तमान पता 9.NO. B. 1090 सेकर – 2 हाथीबारी जिला सुन्दर गए. थाना जगरनाथपुर रांची में निवास करता है।
आज दिनांक 22/12/2024 दिन रविवार शाम 6:30 pm से 7:00 PM के बीच में शहीद मैदान चौक से मोली वाड़ी गोलचकर के मीच में BSNL aftice के पास तीन अजात व्यक्रियो के व्यारा मेरे E रिक्सा को अज्ञात ओटो द्वारा सामने ये घेर कर मुझसे मारपीट की कोचिश किया और मेरा मोवाइल फोन जिसका नं. 7033366282 और 8210411879 था एवं पर्स में ATM कार्ड, E. रिख्या का RC. कार्ड, आधार कार्ड तथा 6,000 (छ. हजार रुपये
नगद था जिसे हिनताई किया गया । अतः श्रीमान महोदय से नम्र निवेदन है कि मेरी भिकायत दर्ज करके उचित करवाई करने की कृपा करें।