मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी मंदिर का सर्वे किया

0
154

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी मंदिर का सर्वे किया

माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पई सोरेन जी के आदेश के बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी मंदिर का निरिक्षण किया एवं राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति के सचिव राकेश सिन्हा, राजेश साहू , बादल सिंह एवं तमाम सदस्यों के साथ बैठक किया , पर्यटन विभाग के जिला पर्यटन पदाधिकारी शिवेन्द्रा सिंह , जिला पर्यटन विशेषज्ञ रोशन कुमार एवं si+so आर्किटेक्ट के प्रिंसिपल आर्किटेक्ट एवं अर्बन प्लानर गौतम कुमार मोदी ने पूरे पहाड़ी मंदिर का सर्वे किया एवं बहुत जल्द पहाड़ी मंदिर का सौंदर्यीकरण , विवाह मंडप , सभी दर्शनार्थियों के लिए आरामशाला , पहाड़ी कॉरिडोर एवं युवाओं के लिए सेल्फी पॉइंट , ध्यान केंद्र बनाया जाएगा । राँची पहाड़ी विकाश समिति के सचिव राकेश सिन्हा , राजेश साहू , बादल सिंह , राजेन्द्र सिंह एवं मंदिर के पुजारी पिंटू बाबा , मनोज बाबा, कर्मचारी शेरू , प्रदिप , बेबी , मोहन आदि लोग उपस्थित थे ।।।
माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पई सोरेन जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ,अगले माह से सावन शुरू होने वाला हैं पहाड़ी मंदिर में पूरे देश से शिव भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं। इस साल राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति सावन महोत्सव के रूप में मनायेगा एवं सभी शिव भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगा ।
ये जानकारी बादल सिंह ने दिया ।

बादल सिंह
प्रवक्ता
राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति
9334347352

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here