Google search engine
Homeranchiमुंबई के व्यापारी से हनी ट्रैप कर पचास लाख लेने के मामले...

मुंबई के व्यापारी से हनी ट्रैप कर पचास लाख लेने के मामले में राँची पुलिस ने किया खुलासा (पूरा पढ़े)

दिनांक 27.08.2024 को संध्या 3:30 बजे सूचना प्राप्त हुई की मुम्बई के एक व्यापारी का अपहरण कर 50 लाख रूपये फिरोती लेकर एयरपोर्ट छोडा गया है, जो कि फ्लाईट द्वारा मुंबई जाने वाले है तत्पश्चात् एयरपोर्ट में जाकर उक्त व्यक्ति की खोजबीन कि गई जिराका नाग मेहुल शाह, उम्र करीब 48 वर्ष पिता प्रवीण शाह, पता-नीलकांत निकेतन, घाटकोपर, थाना-पंतनगर, जिला-मुंबई, महाराष्ट्र के रूप में सत्यापन हुआ, जिन्हे सकुशल थाना लाया गया तथा थाना में इनके फर्दबयान के आधार पर श्वेतापति, उसका चालक तथा अन्य तीन अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर अनजान जगह कमरे में रख कर 50 लाख की फिरौती की मांग की गई जिसे मेहुल शाह के परिजन द्वारा दिया गया तब जाकर इन्हें छोड़ा गया उसके बाद ये किसी तरह एयरपोर्ट पहुँचे। इस संबंध में एयरपोर्ट थाना कांड सं0-40/24 दिनांक 27.08.2024 धारा-140 (2)/140 (3) बी० एन० एस० अंकित किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी की श्वेतापति तथा उसका पति सिद्धार्थ जैफ इस घटना का मास्टर मांइड है, जो बाबू पिले उर्फ डब्लू, अभिषेक सिंह एवं अन्य के सहयोग से घटना का अंजाम दिया तथा घटना की शिकायत नहीं करने को लेकर मेहुल शाह के साथ स्वयं का न्यूड फोटो शूटआउट किया गया, जिसका घटना की शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी गयी इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, राँची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर, रॉची के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छापेमारी एवं अनुसंधान के क्रम में श्वेतापति एवं उनके सहयोगियो के साथ फिरौती की रकम 24 लाख 47 हजार पांच सौ रूपये, येलोनो कार के साथ गोइलकेरा, चाईबासा में बरामद किया गया, जिन्हे दिनांक-29.08.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुनः बिरसानगर थाना, जमशेदपुर में 07 लाख 32 हजार रूपये फिरौती की रकम एवं एक पिस्टल के साथ डब्लू एवं अभिषेक सिंह के साथ बरामद किया गया, जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तः-

  1. श्वेतापति उम्र 37 वर्ष, पति-सिद्धार्थ जैफ, पता-कदमा, थाना-कदमा, जिला-जमशेदपुर (पू०सिंहभूम)
  2. बिलास मोहन मांजेकर, उम्र 42 वर्ष, पिता मोहन डूंडू मांजेकर, पता-बालागोबिन्द चौल, साकिद विहार रोड, मुंबई, महाराष्ट्र। 3. तौकिर शेख, उम्र 24 वर्ष, पिता-नूर मोहम्मद, पता-मूबरा सिब्लीनगर, थाना-सिलपट्टा, जिला-थाणे,

महाराष्ट्र । 4. सिद्धार्थ जैफ, उम्र 29 वर्ष, पिता-रोहितअर्श मीणा, पता-विवेक विहार, थाना-श्यामनगर, जिला-जयपुर, राजस्थान।

  1. बाबू पिल्ले उर्फ डब्लू उम्र 42 वर्ष, पिता-बालकृष्ण पिल्ले, पता-बारीडीह, थाना- बिरसानगर, जिला-जमशेदपुर (पू० सिंहभूम)
  2. अभिषक सिंह, उम्र 34 वर्ष, पिता सुरेंन्द्र सिंह, पता-टेल्को प्रकाशनगर, थाना-गोविन्दपुर, जिला-जमशेदपुर, (पू० सिंहभूम)

कांड में बरामद सामान की विवरणीः-

  1. कुल 31 लाख 79 हजार 500 रूपया नगद फिरौती की रकम में से
RELATED ARTICLES

Most Popular