झारखंड में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और दुमका विधायक बसंत सोरेन राज्य के डिप्टी सीएम हो सकते हैं. वहीं 12वे मंत्री के रूप में सुदिव्य कुमार सोनू या स्टीफन मरांडी शपथ ले सकते है. वहीं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सरकार में हेमंत सोरेन की सरकार में कांग्रेस के मंत्री रहे सभी मंत्रियों को में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है. पुराने मंत्री को दोबारा उनके पद पर आसीन किया जाएगा. फिलहाल यह सारे कयास ही लगाए जा रहे हैं. आखिरी फैसला आज की बैठक के बाद ही सामने आ पाएगा. वहीं महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को अगर मंत्रिमंडल में में हिस्सा नही दिया जाता है तो उन्हें लोकसभा का टिकट दिया जा सकता है.