भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए पहाड़ी मंदिर में यज्ञ हवन
भारत को T-20 विश्वकप के फाइनल में जीत के लिए पहाड़ी मंदिर में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के अध्यक्ष राजेश साहू एवं प्रवक्ता बादल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो क्रिकेट प्रेमियों एवं मंदिर के पुजारियों के द्वारा भारत एक बार फिर से विश्व पटल पर परचम लहराए इसके लिए पहाड़ी मंदिर परिसर में महायज्ञ एवं हवन पूजन किया गया , पहाड़ी बाबा से कामना किया गया कि भारत आज एक बार फिर से T-20 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ़्रीका को हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करें। भारत के करोड़ो देशवाशियों का दुआ आज भारतीय टीम के साथ रहेगा । राजेश साहू ने कहा कि भारत आज जीत दर्ज कर पूरे विश्व पटल पर भारत का झंडा लहरायेगा और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा ।
बादल सिंह ने कहा कि करोड़ो देशवाशियो का दुआ भारतीय टीम के साथ होगा , यह विजय यज्ञ -हवन हैं पहाड़ी बाबा का आशीर्वाद सभी खेलाडियो पर होगा ,भारत आज विश्व विजेता बनेगा । आज के हवन में मुख्य रूप से पुजारी मनोज बाबा , पिंटू बाबा , पंकज कुमार , बेबी देवी , संदीप ,पिंटू , शालिनी , रोशनी , प्रदीप , शेरू , ममता , अमन सिंह , मेहुल प्रसाद , दीपक नन्दा , राज कुमार तलेजा , उर्मिला चौधरी एवं सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
बादल सिंह
प्रवक्ता
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर
9334347352