Google search engine
Homeटॉप न्यूज़ब्राउन सुगर तस्कर गिरफ़्तार स्कॉर्पियो से (पूरा पढ़े)

ब्राउन सुगर तस्कर गिरफ़्तार स्कॉर्पियो से (पूरा पढ़े)

दिनाक 05.04.24 को समय करीब 12.30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सफेद रंग के स्कॉपियों वाहन सं०-JH01CF 1086 से अवैध ब्राउन सुगर का तस्करी किया जा रहा है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक (मु०) द्वितीय राँची के नेतृत्व में अंचला अधिकारी रातु के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवासोसो स्थित लिची बगीचा पहुँच तो करीब 15 मिनट के बाद उक्त बाहन आया जिसे रूकने का ईशारा करने पर वाहन में सामिल व्यक्ति उत्तर कर भागने लगे जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर पकड़ लिया गया पुछ-ताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम रंजन यादव बताया तथा आगे उनका तलाशी लेने पर उनके पास से 22 पुडिया कुल वजन (4.88 ग्राम) अवैध ब्राउन सुगर बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1रंजन यादव, उम्र 25 वर्ष पिता जितेन्द्र यादव सा०- कोंके रोड गोंधी नगर थाना गोन्दा, राँची।

जप्त सामानों की विवरणीः-

  1. अवैध ब्राउन सुगर 22 पुड़िया कुल वजन (4.86 ग्राम)

2सफेद रंग के स्कॉपियों वाहन सं०-JH01CF 1086

RELATED ARTICLES

Most Popular