सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-128/24, दिनांक 16.03.2024, धारा-20 (b) (ii) (A) एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध शराब, आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया हैउक्त आसूचना संकलन के आलोक में दिनांक-16.03.2024 को आनंदपुरी चौक, विद्यानगर थाना सुखदेवनगर जिला राँची के पास कुछ लड़के अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं गांजा की खरीद बिक्री कर रहे हैप्राप्त उक्त सूचना के आलोक में उक्त स्थल पर वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी कि गयी हैजिसमें पवन कुमार, उम्र करीब 27 वर्षपिता राम बाबु राय सा०-हरमू आनंदपुरी चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची स्थायी पता-राजपुर, पतसीया, थाना महिउद्दीननगरजिला समस्तीपुर, बिहार को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है तथा उसके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर तथा बिक्री का कुल-21900/- रुपया नगद तथा घटना में संलिप्त एक रॉयल इनफिल्ड मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन संख्या-JH01 FG 9700 तथा मोबाईल फोन की बरामदगी की गयी हैजिसके बाद पवन कुमार को घटनास्थल के पास से विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये गये अभियुक्त पवन कुमार के निशानदेही पर उसकी भाभी कोमल देवी, पति बबलु यादव, सा०-हरमू आनंदपुरी चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची के घर पर भी विधिवत छापामारी कर कुल 31 पुड़िया गाजा, एक पल्सर 220 मोटर साईकिल रंग लाल एवं काला जिसका रजि० स०-JH01CE 9048 तथा एक किपैड मोबाईल फोन की बरामदगी की गयी हैअवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने के आरोप में भाभी कोमल देवी, पति बबलु यादव दोनो सा०-हरमू आनंदपुरी चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची स्थायी पता-राजपुर, पतसीया, थाना महिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर, बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्त घटनास्थल से भागने में सफल रहा जिसके गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैइस संबंध मे सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-128/24, दिनांक-16.03.2024, धारा 20 (b) (ii) () एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 के तहत दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।
गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त का नाम पता-
- पवन कुमारउम्र करीब 27 वर्ष, पिता राम बाबु राय सा०-हरमू आनंदपुरी चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची स्थायी पता- राजपुर, पतसीया, थाना महिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर, बिहार2. कोमल देवी, पति बबलु यादव, सा०-हरमू आनंदपुरी चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची
पवन कुमार का अपराधिक इतिहासः-
- सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-38/20, दि०-20.01.20
धारा-147/148/149/342/323/325/379/436/504/307 भा०द०वि० ।
- सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-215/20, दि०-06.05.20 धारा-461/379/411/34 भा०द०वि०
- सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-239/20, दि०-21.05.20 धारा-20/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट
फरार अभियुक्त का नाम पता- 1. बबलु यादव उर्फ बबलु राय
- कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा राय दोनो पिता राम बाबु राय सा०-हरमु आनंदपुरी चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची स्थायी पता- राजपुर, पतसीया, थाना महिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर, बिहार3. कन्हैया कुमार यादव उर्फ कन्हैया राय सा०-बिद्यानगर रोड न0-02 थाना सुखदेवनगर, जिला-राँची
- दुर्लभ पे०+पता-अंकित नहीं