Google search engine
Homeranchiपहाड़ी मंदिर के दान पेटी खोला गया दीनार और डॉलर भी निकले...

पहाड़ी मंदिर के दान पेटी खोला गया दीनार और डॉलर भी निकले (पूरा पढ़े)

पहाड़ी मंदिर के दान पेटी खोला गया

डॉलर एवं दीनार दान पेटी से निकले

पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर का दान पेटी खोला गया

आज दिनांक 16 -06- 2024 दिन रविवार को पहाड़ी मंदिर विकाश समिति के सचिव राकेश सिन्हा एवं राजेश साहू ,बादल सिंह के नेतृत्व में पहाड़ी मंदिर के मुख्य दान पेटियों को खोला गया जिसकी गिनती की प्रक्रिया में सभी सम्मानित सदस्य गण एवं मंदिर के पुजारी और सुखदेवनगर थाना एवं श्रद्धालु गण की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करा कर दान पेटी खोला गया और उसकी गिनती की गई जिसमें डॉलर एवं दीनार के साथ छ लाख पैतालीस हजार दो सौ इकतीस रुपया निकला (645231)नगद साथ ही कुछ खराब नोट हो गए थे जिसको RBI से बात कर के एक्सचेंज कर दिया जाएगा ।
सभी सदस्यों की उपस्थिति में उसकी गिनती की गई इन सारी प्रक्रिया में समिति के सचिव राकेश सिन्हा एवं वित्त प्रभारी राजेश साहू, राजेंद्र सिंह, राजकुमार तलेजा , उर्मिला चौधरी ,दीपक नंन्दा ,जीतू,राम सिंह , पुजारी मनोज मिश्रा, बेबी सिंह , बद्री,अमन सिंह , अश्विनी , पूजा , सोनी ,आकांक्षा शर्मा एवं तमाम शिव भक्त , मंदिर के लोग उपस्थित थे । सभी रकम को पहाड़ी मंदिर विकाश समिति राँची के बैंक अकाउंट में जमा कराया जाएगा इन सारी बातों की जानकारी बादल सिंह ने दी।
जय भोले की ,जय पहाड़ी बाबा🙏🙏

राजेश साहू
बादल सिंह
पहाड़ी विकाश समिति
9334347352

RELATED ARTICLES

Most Popular